Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला ने सुंदरगढ़ जिले के कक्षा 10 के 360 विद्यार्थियों और 40 शिक्षकों के लिए एक दिवसीय स्कूल मेंटरिंग और अध्ययन यात्रा की मेजबानी की. 21 मार्च को आयोजित यह कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) पहल के तहत आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के सीखने और उनके शैक्षणिक अन्वेषण को बढ़ावा देना था.
छात्रों के सीखने के अनुभवों को बढ़ाने पर जोर
बीबी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, जहां भौतिकी और खगोल विज्ञान विभाग से फील्ड ट्रिप के समन्वयक प्रो सूर्यनारायण दाश ने छात्रों के सीखने के अनुभवों को बढ़ाने और व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छात्र विभिन्न स्नातक प्रयोगशालाओं और विभागों का दौरा करेंगे, जिससे उन्हें इन क्षेत्रों में मूल्यवान जानकारी मिलेगी. इस कार्यक्रम में एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने इस बात पर जोर दिया कि मशीनों का उपयोग बुद्धिमानी से किया जाना चाहिए, ताकि मानव जीवन पर मशीनें हावी न हो जायें. सुंदरगढ़ के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सारंगधर बरिहा ने उम्मीद जतायी कि इनमें से कुछ छात्र आने वाले वर्षों में एनआइटी राउरकेला का हिस्सा बनकर यहां वापस आयेंगे.
इंजीनियरिंग, विज्ञान और शिक्षण में करियर के अवसरों के बारे में जाना
एनआइटी राउरकेला के रजिस्ट्रार प्रो. रोहन धीमान ने इंजीनियरिंग, विज्ञान और शिक्षण में विभिन्न करियर के अवसरों के बारे में बताया. बिसरा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुप्रभात कुमार बेहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ एनआइटी राउरकेला के अत्याधुनिक भौतिकी प्रयोगशाला का भ्रमण किया व भौतिकी के क्षेत्र में विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त किया. विदित हो कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य छात्रों के बीच विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

