10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: शून्य हानि वाला कार्यस्थल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करें : आलोक वर्मा

Rourkela News: राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह में आरएसपी के निदेशक प्रभारी ने सभी से सुरक्षा के प्रति जागरूक बनने का आह्वान किया.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने गोपबंधु सभागार में आयोजित 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह पुरस्कार समारोह में कहा कि आइए हम शून्य हानि कार्यस्थल बनाने के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें और यह सुनिश्चित करें कि संयंत्र में आने वाला प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित घर लौटे. मंच पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलई और ओडिशा सरकार के उपनिदेशक, कारखाना और बॉयलर, विभु प्रसाद शामिल थे. कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस पालचौधरी, ओडिशा सरकार के दोनों सहायक निदेशक, कारखाना और बॉयलर, विवेकानंद नायक और एसएस राउत, समारोह में शामिल हुए.

सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार नयी प्रथाओं का आविष्कार करें

निदेशक प्रभारी ने कहा हमें कार्यस्थल में सुरक्षा में सुधार के लिए लगातार नयी प्रथाओं का आविष्कार करना चाहिए. खतरों को रिपोर्ट करना, दोषपूर्ण उपकरणों का पता लगाना, सुरक्षा प्रशिक्षण सुनिश्चित करना, खुले संचार को प्रोत्साहित करना और कार्यस्थलों में विकर्षणों को सीमित करना, कुछ पुरानी प्रथाएं हैं, जिन्हें हमें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने दैनंदिन जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है. तरुण मिश्रा ने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी संभव है, जब हम सुरक्षा को एक अनुष्ठान और अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लें. उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने कामगारों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और आरएसपी को सभी के लिए सुरक्षित आश्रय बनायें. एके बेहुरिया ने कहा कि कार्यालय में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोकथाम और सावधानी दो महत्वपूर्ण बातें हैं.

खतरा किसी को नहीं छोड़ता, चाहे वह मालिक हो या कर्मचारी : विभु प्रसाद

बीआर पलई ने सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित सुरक्षा अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रतिभागियों की सराहना की. विभु प्रसाद ने कई उदाहरणों और घटनाओं का हवाला दिया, जहां अति आत्मविश्वास के कारण दुर्घटनाएं घटीं. उन्होंने कहा कि खतरे किसी को नहीं छोड़ते, चाहे वह कारखाना मालिक हो या कर्मचारी, विकसित भारत के बड़े लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सुरक्षा के प्रति हमारे व्यक्तिगत व्यवहार में सुधार करने की आवश्यकता है. पुरस्कार समारोह में गणमान्यों द्वारा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के व्यक्तिगत एवं विभागीय तौर पर विजेताओं को पुरस्कार दिये गये.

सिंटरिंग प्लांट-1 ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी

सिंटरिंग प्लांट-1 ने वर्ष 2024-25 के लिए सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग और सुरक्षा के लिए चैंपियंस ट्रॉफी जीती. इससे पहले, समारोह की शुरुआत एमओएमटी (इएमडी) गुरु ज्योतिर्मय आचार्य द्वारा श्लोकों के उच्चारण के मध्य दीप प्रज्वलन के साथ हुई. मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा और अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया. सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम) एन पाणिग्रही द्वारा एक सुरक्षा गीत प्रस्तुत किया गया. महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया और पुरस्कार वितरण समारोह का समन्वय भी किया. सहायक प्रबंधक (सुरक्षा) प्रज्ञा नाथ ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया. इस अवसर पर ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के लॉन में आयोजित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन भी निदेशक प्रभारी द्वारा किया गया. मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, विभागीय सुरक्षा अधिकारी, एएसओ और इस्पात संयंत्र के बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel