15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sambalpur News: लोइसिंहा से बने नया राष्ट्रीय राजमार्ग, कृषि व औद्योगिक क्षेत्र का होगा विकास : प्रदीप पुरोहित

Sambalpur News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोइसिंहा से नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का प्रस्ताव दिया है.

Sambalpur News: बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित ने लोइसिंघा से गाइसिलेट-पद्मपुर होते हुए बसना तक एक नया राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष रखा है. उनक कहना है कि यदि यह प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग बनता है, तो एनएच-201 और एनएच-53 के बीच 99.3 किलोमीटर लंबे हिस्से के लिए महत्वपूर्ण संपर्क प्रदान करेगा. इस राष्ट्रीय राजमार्ग से कृषि और औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर गतिविधियां संभव होंगी. इससे वस्तुओं और सेवाओं का तीव्र परिवहन सुगम हो सकता है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. श्री पुरोहित ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्रीय सड़क अवसंरचना भी मजबूत हो सकेगी.

एनएच-49 को फोरलेन करने, बरगढ़ में दो फ्लाइओवर बनाने की मांग

विदित हो कि पश्चिमी ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास पर चर्चा के लिए बरगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित लंबे समय से केंद्रीय सड़क एवं परिवहन परिवहन मंत्री से मिलते रहे हैं. सांसद ने राष्ट्रीय राजमार्ग-49 को फोरलेन करने तथा बरगढ़ में दो फ्लाइओवर के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने की मांग की है. बरगढ़ सांसद ने झारसुगुड़ा-लखनपुर-कनकटोरा पर चार लेन राष्ट्रीय राजमार्ग-49 के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने की मांग की है. इस सड़क की डीपीआर तैयार हो चुकी है और टेंडर प्रक्रिया जनवरी में शुरू होनी थी, लेकिन इसमें देरी हो रही है. इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री से तत्काल टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराने का आग्रह किया है.

बरगढ़ गांधी चौक के पास फ्लाइ ओवर की तत्काल आवश्यकता : सांसद

इसी प्रकार सांसद पुरोहित ने कहा कि बरगढ़ गांधी चौक के पास फ्लाइ ओवर की तत्काल आवश्यकता है. इससे सड़क पर भीड़ कम करने में मदद मिलेगी तथा सड़क संपर्क में सुधार होगा. बरगढ़ में गोड़भंगा और गुलीपानी में फ्लाइओवर का काम पूरा हो गया है. सांसद प्रदीप पुरोहित ने आशा व्यक्त की है कि केंद्रीय मंत्री गडकरी सांसदों की मांगों और प्रस्तावों को पूरा करेंगे, क्योंकि भारतीय सड़क परिवहन क्षेत्र के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel