Jharsuguda News : पिछले दिनों संबलपुर में एयरपोर्ट स्ट्रिप पर एग्जाम देते उम्मीदवारों का वायरल वीडियो सामने आने के बाद, अब एक और घटना ने ओडिशा में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आने वाले आवेदनों व अभ्यर्थियों की संख्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. रविवार को झारसुगुड़ा जिले में होम गार्ड के 102 पदों के लिए 4,000 से ज्यादा उम्मीदवार लिखित परीक्षा देने पहुंचे. इनमें कुछ आवेदक अपेक्षाकृत ज्यादा पढ़े-लिखे थे. इनमें ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट शामिल थे, जो सिर्फ पांचवीं पास की शैक्षणिक योग्यता वाली परीक्षा देने आये थे. रेगुलर रोजगार के मौकों की कमी के कारण उम्मीदवारों को कम सैलरी वाली और अस्थायी सरकारी नौकरियों की तलाश करनी पड़ रही है. जानकारी के मुताबिक, 102 वैकेंसी के लिए 4,040 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी. यह परीक्षा ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस (ओएसएपी) बटालियन ग्राउंड में हुई. भर्ती प्रक्रिया के अनुसार, लिखित परीक्षा से 1,010 उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. दोनों स्टेज में परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करने के बाद फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों संबलपुर में भी इसी तरह का नजारा देखने को मिला था, जब जमादारपाली एयरस्ट्रिप पर सिर्फ़ 187 होम गार्ड पदों के लिए लगभग 8,000 उम्मीदवार परीक्षा देने पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

