12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान स्मरणीय : मोहंती

Rourkela News: डीआइएफआइ, एसएफआइ और शहीद भगत सिंह स्मारक समिति ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस मनाया.

Rourkela News: भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का 94वां शहादत दिवस रविवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीआइएफआइ), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) और शहीद भगत सिंह स्मारक समिति की ओर से मनाया गया. राउरकेला के छेंड कॉलोनी स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में आम जनता, युवा और छात्र समुदाय ने महान शहीदों को उनके बलिदान के लिए याद किया.

युवाओं के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे शहीदों के आदर्श

डीआइएफआइ सुंदरगढ़ जिला अध्यक्ष एडवोकेट राज किशोर प्रधान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ. ओडिशा के प्रसिद्ध स्तंभकार और साहित्यकार भूपेन महापात्र मुख्य अतिथि, जबकि स्मारक समिति के अध्यक्ष और सीआइटीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का योगदान हमेशा देशवासियों के लिए एक अमिट स्मृति रहेगा और उनके आदर्श आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायी रहेंगे. स्मारक समिति के उपाध्यक्ष चंद्रभानु दास ने स्वागत भाषण दिया, जबकि समिति के महासचिव विश्वजीत माझी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

23 मार्च को तीनों शहीदों को ब्रिटिश सरकार ने दी थी फांसी

1931 में आज ही के दिन ब्रिटिश सरकार ने शहीद भगत सिंह को उनके दो साथियों के साथ मात्र 23 वर्ष की आयु में फांसी दे दी थी. शहीद भगत सिंह लाखों युवा छात्रों के लिए एक आदर्श बने हुए हैं. वह कहते थे कि यदि देश को न केवल राजनीतिक स्वतंत्रता, बल्कि सभी लोगों के लिए आर्थिक स्वतंत्रता भी प्राप्त हो सके, तो स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हो जायेगा. कार्यक्रम में वरिष्ठ वकील सुजय पाणि, मजदूर नेता विमान माइती, जहांगीर अल्ली, श्रीमंत बेहेरा, सुरेंद्र दाश, वकील एम मालेश्वरम, सदानंद साहू, बीपी महापात्र, बसंत नायक, हृदयानंद यादव, शकुंतला महाकुड़, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बलबीर सिंह, दलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, एसएफआइ नेता मुक्ता दाश, श्रमिक नेता भागीरथी टुडू, पीएन चटर्जी, युवा नेता ययाति केसरी साहू, अरु दास, विनय बेहुरिया, लक्ष्मीधर नायक, एनएन पाणिग्राही, प्रदीप सेठी, प्रभात मोहंती, दिवाकर महाराणा, कवि प्रधान, यज्ञेश्वर साहू, रत्नाकर नायक, वासुदेव साहू, सचिन राय, हरिहर शतपथी समेत सैकड़ों युवा, छात्र व आम जनता ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को श्रद्धांजलि दी.

बरगढ़ : आम आदमी पार्टी ने मनाया शहीद दिवस

आम आदमी पार्टी, बरगढ़ की ओर से रविवार को शहीद दिवस मनाया गया. शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. जिला आवाहक भवानी साहू ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को 23 मार्च, 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में फांसी दी गयी थी. इन शहीदों के बलिदान को याद करने के लिए प्रतिवर्ष इस दिन शहीद दिवस मनाया जाता है. मौके पर महिला नेता मरियम बारला, असित साहू, वकील रमेश पति, अताबीरा विधानसभा क्षेत्र संयोजक जयकृष्ण छुरिया, ब्लॉक अध्यक्ष यदुमणि प्रधान, नरोत्तम पांडा, गौतम महानंद, सत्यव्रत साहू, निखिल पाणिग्राही व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel