Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी और राउरकेला इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक्शन कमेटी के सदस्यों ने सोमवार से राउरकेला महानगर निगम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने राउरकेला में इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग की. कहा कि 15 साल से अधिक समय से राउरकेलावासी यह मांग करते आ रहे हैं.
मुख्यमंत्री के वादों को तुरंत किया जाये लागू
आंदोलनकारियों ने कहा कि राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी के एक महीने के लंबे आंदोलन के बाद एक फरवरी को मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान राउरकेला के लोगों से किये गये वादे को तुरंत लागू किये जायें. इसके तहत राउरकेला एयरपोर्ट को आइएलएस/एनएलएस की स्थापना और एएआइ के मालिकाना हक वाली 4सी लाइसेंस वाली फैसिलिटी में अपग्रेड किया जाये. इस विरोध प्रदर्शन में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार कोई ठोस वादा नहीं करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
2009 से हो रही मेडिकल कॉलेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की मांग
विदित हो कि औद्योगिक शहर राउरकेला की अहमियत और हेल्थकेयर सेवाओं की जरूरत का हवाला देते हुए इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग 2009 से चल रही है. इलाके के नागरिक, ट्रेड यूनियन और छात्र संगठन राउरकेला में इसे बनाने की मांग कर रहे हैं. इस आंदोलन में हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव दिगंबर मोहंती समेत राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी और राउरकेला इएसआइसी मेडिकल कॉलेज और सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक्शन कमेटी के सदस्य, बीजद नेता ज्योत्सना नायक, चंद्र राव, वृंदा बारिक, ज्योत्स्ना पाल, एस बाग, लक्ष्मी मोदक, सूर्य बाग, वीणापानी राउत, बीरेन सेनापति, सुमन दत्त, सुप्रतीक मिश्रा, रंजन लेंका, आरके स्वांई, नटवर पात्र, प्रताप दास, जगबंधु जेना, विद्याधर सासमल व अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

