11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: शहर में इंद्रधनुषी रंगों के साथ मनी होली, जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, मस्ती का भी चला दौर

Rourkela News: राउरकेला शहर में शनिवार को होली का त्योहार इंद्रधनुषी रंगों के साथ मनाया गया. इसमें जमकर अबीर व गुलाल उड़े.

Rourkela News: राउरकेला शहर में शनिवार को होली का त्योहार इंद्रधनुषी रंगों के साथ मनाया गया. इसमें जमकर अबीर व गुलाल उड़े. साथ ही मस्ती का दौर भी चला. बच्चों से लेकर युवा, महिला व पुरुषों समेत बुजुर्गों में भी इस त्योहार को लेकर गजब का उत्साह देखा गया. सभी के चेहरे अलग-अलग रंगों से पुते नजर आये. साथ ही गली-कूचों में छोटे-छोटे बच्चे पिचकारी में रंग भरकर आने-जाने वालों को भिगाेते नजर आये. कई स्थानों पर हाेली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें बड़ों ने छोंटों को अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, तो छोटों ने बड़े-बुजुर्गों के पैरों पर रंग डालकर उनका आशीर्वाद लिया गया. इसके अलावा अलग-अलग मोहल्लों में महिलाओं की टोलियां घर-घर जाकर होली खेलती नजर आयी.

रंगारंग कार्यक्रमों व अल्पाहार का लिया आनंद

विभिन्न सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों की ओर से होली को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही अल्पाहार की व्यवस्था की गयी थी. इसी कड़ी में राउरकेला शहर के मुख्य मार्ग में जैन मंदिर के निकट युवा व्यापारी संघ की ओर से होली को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ धमाल का भव्य आयोजन किया गया. साथ ही अल्पाहार का वितरण किया गया. वहीं बिसरा चौक से लेकर पानपोष चौक समेत इस्पातांचल के अलग-अलग सेक्टरोंं में होली को लेकर काफी उत्साह देखा गया. राउरकेला टैक्सी स्टैंड के सामने युवाओं ने एक-दूसरे को रंग, अबीर व गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं. इसी प्रकार शिवाजी मार्ग स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय में सुबह के समय होली मिलन का आयोजन किया गया. इसमें संघ के काफी कार्यकर्ता शामिल हुए. राउरकेला इस्पात नगरी के अनेक जगहों पर युवाओं ने जमकर होली खेली. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये थे. हर चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान तैनात थे.

राजस्थानी व हरियाणवी लोकगीतों से बांधा समा, नृत्य ने मोहा मन

पानपोष रोड स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में शनिवार की शाम होली स्नेह मिलन का भव्य आयोजन किया गया. इसका आयोजन महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की ओर से राजस्थान परिषद और हरियाणा नागरिक संघ के साथ संयुक्त रूप से किया गया. शहर के सभी मारवाड़ी संगठन इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर गुलाल-अबीर लगाकर होली की सभी को शुभकामनाएं दी गयीं. भगवान गणेश की मूर्ति के समक्ष दीप जलाकर तीनों संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. होली स्नेह मिलन को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत राजस्थानी लोक गीत, नृत्य एवं हरियाणवी लोकगीत का आयोजन किया गया. वहीं धप एवं धमाल पर उपस्थित लोग नाचने, गाने और झूमने लगे.

कोलकाता और इंदौर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति

इस कार्यक्रम में कोलकाता से आयी हर्पिता डीडवानिया, इंदौर से सुधा शर्मा एवं कोलकाता के रवि शर्मा एवं टीम के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी. इस मौके पर प्रवेश कूपन का लकी ड्रॉ भी किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश बापोड़िया, हरियाणा नागरिक संघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राजस्थान परिषद के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक अशोक अग्रवाल बरसुआं समेत संगठन के पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel