Rourkela News: राउरकेला के सेक्टर-15 पुलिस ने दो किलो गांजा के साथ एक तस्कर हृषिकेश प्रधान (54) को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को काेर्ट चालान करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
गंजाम जिले के बेलगुंठा थाना क्षेत्र का निवासी है आरोपी
जानकारी के अनुसार सेक्टर-15 थाना की एसआइ अंबिका मरांडी सोमवार को सुबह अपनी टीम के साथ गश्त पर थीं. इस दौरान पता चला कि सेक्टर-18 मार्केट में एक गांजा तस्कर पहुंचा है. पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हृषिकेश प्रधान (54) को पकड़ा.उसकी तलाशी लेने से उसके पास से एक किलो 940 ग्राम गांजा जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से गंजाम जिले के बेलगुंठा थाना अंचल के गिरिसोला का रहनेवाला है तथा वर्तमान सेक्टर-15 मल्लिक बस्ती में रहता है. इसकी जांच एसआइ गयाधर बारिक कर रहे हैं.
झारसुगुड़ा : मोबाइल फोन चोरी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार
झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर चोरी के आरोप में सोमवार को दो युवक को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत यह कार्रवाई की. गिरफ्तार किये गये युवकों की पहचान मोहम्मद खलील उर्फ अब्दुल अरबाज (25) और बादल सतनामी (19) के रूप हुई. दोनों झारसुगुड़ा के रहने वाले हैं. उनके पास से लगभग रुपये 51,500 मूल्य के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरपीएफ के अनुसार पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए सोमवार को 11:00 बजे से फ्लाइंग स्क्वाड/ चक्रधरपुर की बी टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर ‘यात्री सुरक्षा’ ऑपरेशन के तहत एक विशेष अभियान चलाया. ड्यूटी के दौरान लगभग 11:40 बजे टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर-01 पर राउरकेला छोर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा, फिर उन्हें घेर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया. पूछने पर दोनों ने अपना नाम और पता बताया. पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 4 मोबाइल फोन मिले.पूछताछ करने पर उन्होंने कबूल किया कि ये मोबाइल फोन झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से चुराए थे और अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पकड़े गए युवकों को जीआरपी झारसुगुड़ा को सौंप दिया गया.राउरकेला : स्टेशन से मोबाइल फोन चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
राउरकेला रेलवे स्टेशन पर यात्री का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने ऑपरेशन ‘यात्री सुरक्षा’ के तहत यह कार्रवाई की गयी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शेख सलमान (25) और सचिन प्रसाद उर्फ पोटो (22) के रूप में हुई है. दोनों गोपबंधुपाली के निवासी हैं. उनके पास से लगभग 91,500 मूल्य के पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरपीएफ के अनुसार एक विशेष अभियान चलाया गया था, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जीआरपीएस/आरओयू में केस नंबर 01/26 दिनांक 5.1.26 धारा 305(C)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

