Sambalpur News : संबलपुर रेल डिवीजन के संसदीय क्षेत्र के सांसदों की विभागीय बैठक संपन्न हुई. इसमें छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के सांसदों के साथ पूर्व तट रेलपथ के महाप्रबंधक परमेश्वर फुंकवाल द्वारा विभिन्न बुनियादी संरचना एवं यात्री सेवा को लेकर मंथन किया गया. उपस्थित सांसदों ने सर्वसम्मति से संबलपुर सांसद तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को विभागीय कमेटी का अध्यक्ष के तौर पर मनोनीत किया. इस बैठक में बलांगीर सांसद संगीता कुमारी सिंहदेव, बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, कालाहांडी सांसद मालबिका देवी, महासमुंद सांसद रूप कुमारी चौधरी शामिल हुए. यात्री सुविधा बढ़ाने, ट्रेन एवं स्टेशन को साफ-सुथरा रखने, यात्रियों को अच्छी रेलसेवा प्रदान करने, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने एवं पिछड़े अंचल में ट्रेन सेवा पहुंचाने, नया रेलपथ निर्माण करने, रोड अंडर ब्रिज निर्माण, रोड ओवर ब्रिज निर्माण, सभी रेल प्रकल्पों को समयसीमा में संपूर्ण करने, ट्रेन ठहराव, अधिक नियुक्ति, राजस्व संग्रह पर मंथन किया गया. महाप्रबंधक फुंकवाल ने सांसदों द्वारा दिये गये सुझाव एवं मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में संबलपुर रेल मंडल प्रबंधक सुभाष चंद्र चौधरी समेत रेलपथ मुख्यालय के प्रमुख विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

