Rourkela News : वरिष्ठ बीजद व श्रमिक नेता व समाजसेवी आनंद चंद्र महंती (74) का मंगलवार को भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनकी तबीयत खराब होने पर भुवनेश्वर स्थित किम्स मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. दिवंगत आनंद महंती ने एक जुझारू छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वे जनता पार्टी, जनता दल व वर्तमान बीजद में प्रमुख भूमिका निभानेवाले नेताओं मे से थे. वहीं राउरकेला मजदूर सभा के श्रमिक नेता के तौर पर भी उन्होंने श्रमिक समाज का कल्याण करने के लिए सदैव आवाज बुलंद की थी. उनके निधन पर राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय. रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, पूर्व विधायक सुब्रत तराई, विमल बिसी, मिनती देवता, प्रमोद शर्मा, बृजेश महतो, अमिताभ सामल, गगन पंडा, कालंदी बड़जेना समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

