Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रवि राय की अगुवाई में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक राजू षाड़ंगी व रविनारायण पंडा की उपस्थिति में सेक्टर-21 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता हुई. इसमें राज्य में सत्तासीन भाजपा की डबल इंजन सरकार में यहां की आधी आबादी के असुरक्षित होने का आरोप लगाया गया. इसके प्रतिवाद में 27 मार्च काे विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया गया. इसमें राउरकेला से ज्यादा से ज्यादा कांग्रेसियों के शामिल होने का आह्वान भी किया गया है.
भाजपा की डबल इंजन सरकार में राज्य की आधी आबादी असुरक्षित : रवि राय
इस प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष रवि राय, पर्यवेक्षक राजू षाड़ंगी व रविनारायण पंडा ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार सत्ता में आयी है, तभी से महिलाओं के उत्पीड़न की संख्या भी बढ़ने लगी है. इस सरकार के नौ महीने के शासनकाल में 1600 से ज्यादा महिलाएं उत्पीड़न का शिकार हुई हैं. साथ ही दुष्कर्म के बाद महिलाओं की हत्या के 54 मामले सामने आये हैं. जिससे आधी आबादी की सुरक्षा के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास व ओडिशा प्रभारी अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में आगामी 27 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
महिलाओं का उत्पीड़न रुकने तक करेंगे आंदोलन
रवि राय ने कहा कि जब राज्य की सरकार आधी आबादी पर हो रहे उत्पीड़न व अत्याचार पर रोक नहीं लगा पाती, तब तक कांग्रेस सड़क पर उतरकर महिला सुरक्षा के लिए अपना आंदोलन जारी रखेगी. मौके पर देवव्रत बिहारी, रश्मिरंजन पाढ़ी, साबिर हुसैन, ज्ञानेंद्र दास, गणेश प्रधान, प्रबोध दास, गोपाल दास, बीएन पटनायक, वरियम सिंह, बी रीना, आशीष मोहंती, संतोष बिस्वाल, सरोज लेंका, वनमाली विशोई, ब्रजबंधु त्रिपाठी, शेख समीर, बुलू दास, श्याम सागर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रफुल्ल प्रधान, मानाे सामल, रघु दाश, सर्वेश सिंह, विश्वनाथ बारिक, गौर हुसैन, अनिल विशोई, रमेश गुप्ता, मनाेज पाणिग्राही, प्रद्मुम्न षाड़ंगी, सूर्यकांत बारिक, शिबू दीप, सुबेन मुखर्जी, धरमा नायक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

