Rourkela News: सुंदरगढ़ जिले के बिसरा पुलिस ने नकली इंजन ऑयल निर्माण इकाई का रविवार को पर्दाफाश किया. थाना अधिकारी ज्योतिरंजन पति के नेतृत्व में की गयी छापेमारी में प्रसिद्ध ब्रांडों के नकली स्टिकर के साथ-साथ बड़ी संख्या में नकली और खाली तेल की बोतलें भी बरामद की गयीं. छापेमारी में फैक्ट्री चलाने वाले दो भाई बिसरा के जिन्नत काॅलोनी निवासी मो अब्दुल मेनन व मो मिराज को गिरफ्तार किया गया. साथ ही कार व स्कूटी सहित कई संपत्तियां जब्त की गयी. नकली सामग्री की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है. पुलिस ने कांड संख्या 109/23.3.2025 के तहत मामला दर्ज किया है.
बिक्री के लिए राज्य से बाहर भी भेजा जाता था नकली इंजन ऑयल
डीएसपी अम्बित मोहंती ने ओडिशा-झारखंड सीमा पर जालसाजी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया. छापेमारी के दौरान 1,025 लीटर मिलावटी इंजन ऑयल जब्त किया है. इसके अलावा ऑयल, इंजन ऑयल के डिब्बे, विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर और लोगो जब्त किये गये. वहीं पांच हजार खाली डिब्बे भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि नकली इंजन ऑयल बनाने वाले ये आरोपी लंबे समय से काम कर रहे थे. इन नकली इंजन ऑयल को बिक्री के लिए राज्य से बाहर भी भेजा जाता था. आरोपियों द्वारा जला मोबिल 70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर खरीदा जाता था. जिसके बाद इससे मिलावटी इंजन ऑयल बनाकर ब्रांडेड कंपनी का लाेगो लगाकर 400 रुपये लीटर बेचाा जाता था. ये आरोपी जिन्हें नकली इंजन ऑयल सप्लाई करते थे, उनकी भी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार दोनों आराेपियों को रविवार को कोर्ट चालान किया गया.
टिंबर काॅलोनी में दो भाइयों पर जानलेवा हमला, भर्ती
प्लांट साइट थाना अंतर्गत टिंबर काॅलोनी में दो भाइयों पर पांच युवकों ने पिस्तौल के बट तथा तलवार से हमला किया. हमले में दाेनों भाइयों के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. पुलिस मामला दर्ज छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार टिंबर काॅलोनी के लक्ष्मी मंडप के पास रहनेवाले अजय व आकाश शर्मा पर शनिवार की रात कुछ युवकों ने पिस्तौल के बट तथा तलवार से हमला कर दिया. घायलों को राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत मिलने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. पीड़ितों ने बताया कि दोनों भाइयों में से एक गाड़ी चलाता है. विगत दिनों इन बदमाशाें ने बंडामुंडा में एक भाई के साथ मारपीट कर नकदी व अन्य सामान लूट लिये थे. उस दौरान इसकी शिकायत बंडामुंडा थाना में की गयी थी. इसी नाराजगी में दोनों भाइयों पर हमला करने की बात कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

