11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: राजनीति और शासन के क्षेत्र में बिहार हमेशा रहा है अग्रणी : जुएल ओराम

Rourkela News: राउरकेला भाजपा सांगठनिक जिला की ओर से बसंती कॉलोनी में एक भारत, श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत बिहार दिवस मनाया गया.

Rourkela News: राउरकेला भाजपा सांगठनिक जिला की ओर से रविवार को बसंती कॉलोनी स्थित बिहार सांस्कृतिक भवन परिसर में बिहार दिवस-2025 मनाया गया. भाजपा की जिला अध्यक्ष पूर्णिमा केरकेटा ने इसकी अध्यक्षता की. सुंदरगढ़ सांसद तथा केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. श्री ओराम ने प्रधानमंत्री की ओर से सभी बिहारवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पूर्व एवं वर्तमान बिहार में नीतीश कुमार एवं भाजपा के शासन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति एवं विकास पर प्रकाश डाला.

बिहार सांस्कृतिक परिषद भवन के विकास को 30 लाख देने की घोषणा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार हमेशा से राजनीति और शासन के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. डॉ राजेंद्र प्रसाद इस राज्य से पहले राष्ट्रपति बने. उन्होंने बिहारवासियों की बेहतरी के लिए बिहार सांस्कृतिक परिषद भवन के आधुनिकीकरण एवं सुधार के लिए सांसद निधि से 30 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपनी पढ़ाई और काम के माध्यम से बिहारी भाइयों के संपर्क में आये. उन्होंने बताया कि किस प्रकार देश के विभिन्न प्रांतों में भाषा और जल मुद्दों पर संघर्ष चल रहा है. कहा कि हम मिलकर भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए सभी कार्यक्रम आयोजित करेंगे और प्रधानमंत्री मोदी के भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने के सपने को साकार करेंगे.

प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए आगे आने का आह्वान

विशिष्ट अतिथि बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक संगीता कुमारी ने राउरकेला की जनता को धन्यवाद दिया. कहा कि प्रधानमंत्री ने समृद्ध भारत और बेहतर भारत के सपने को साकार करने के लिए सभी से मिलकर काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने बिहार को डॉ राजेंद्र प्रसाद की भूमि बताते हुए चाणक्य, सम्राट अशोक, सम्राट चंद्रगुप्त, महर्षि वाल्मीकि, मिथिला, माता सीता, महावीर, माता गंगा आदि का भी उल्लेख किया. रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुकेशी ओराम, राज्य प्रवक्ता धीरेन सेनापति, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रमिला दास और अन्य नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि ओडिशा और बिहार के लोगों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान होता है. बिहारियों का सबसे बड़ा त्योहार छठ ओडिशा में भी मिलजुलकर मनाया जा रहा है.

25 से अधिक संगठनों और 10 व्यक्तियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में राष्ट्रीय कबड्डी कोच कामेश्वर सिंह सहित 25 से अधिक बिहारी संगठनों और 10 से अधिक प्रमुख बिहारी व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मनोज सत्पथी, नीरज चतुर्वेदी मनोरंजन मुनि, दिलीप पटनायक, सुशांत महापात्रा, भगवान राय, ज्ञानरंजन पाणिग्राही, दीपू कुमार दास, आशीष हरिपाल, राजेश सिंदरिया, केदार प्रियदर्शिनी, मनोज दास, मनोज नायक, गुडडु सिंह, आशा नायडू, अरविंद पुहान, ज्योति मंजरी षाड़ंगी, मीतू बेहुरी, रीता सिंह, दुर्गा साहू और दुर्गा मैती ने किया. नीरज चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel