Rourkela News : गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा, सेक्टर-18 की ओर से गुरु गोविंद सिंहजी के सम्मान में रविवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया. सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंहजी के जीवन और शिक्षाओं को याद करने के लिए इस नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. नगर कीर्तन के दौरान शोभायात्रा में गुरबानी का भावपूर्ण पाठ की गूंज सुनाई दी, जिससे आसपास का माहौल आध्यात्मिकता, एकता और विश्वास से भर गया. गुरु गोविंद सिंह द्वारा साहस, बलिदान, समानता और धार्मिकता के शाश्वत मूल्यों को दर्शाते नगर कीर्तन में उनके संदेशों को साझा किया गया. निशान साहिब से सजे नगर कीर्तन में सिख धर्म की समृद्ध परंपराओं को प्रदर्शित किया गया. जो अदम्य खालसा भावना और सच्चाई और न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है. शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिससे आध्यात्मिक जागृति और सांप्रदायिक सद्भाव की गहरी भावना पैदा हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

