11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rourkela News: कोइड़ा सीएचसी में जख्मी हालत में मिले हिरण की इलाज के दौरान मौत

Rourkela News: कोइड़ा सीएचसी परिसर से लहूलुहान हालत में मिले हिरण की इलाज के दौरान मौत हो गयी है.

Rourkela News: राउरकेला. कोइड़ा स्वास्थ्य केंद्र के पास लहूलुहान हालत में मिले हिरण की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घायल हिरण की कोइड़ा वन विभाग के पशु चिकित्सक इलाज कर रहे थे. मृत हिरण का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को दफना दिया गया. गौरतलब है कि सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा फॉरेस्ट रेंज कार्यालय के पास कोइड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में दो दिन पहले एक हिरण को लहूलुहान हालत में पाया गया था. गुरुवार की सुबह गांव के भवानी हिल्स क्षेत्र से एक हिरण आया और कोइड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कूद गया था. स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित करने के बाद वन विभाग की टीम और स्थानीय लोगों ने मिलकर हिरण को पकड़ लिया और वन विभाग कार्यालय ले आये. हिरण खून से लथपथ था और उसके शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे.

हिरण की मौत का कारण पता लगाने में जुटा वन विभाग

वन विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि हिरण की यह हालत कैसे और किसने की. दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने बताया कि हिरण को आवारा कुत्तों ने घायल कर दिया था. हिरण को वन विभाग कार्यालय में रखा गया था और पशु चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. लेकिन यह हरिण कुत्तों के हमले से घायल हुआ है अथवा इस हरिण की इस हालत के पीछे दुलर्भ वन्यजीवों का शिकार करनेवाले गिरोह का हाथ है, इस पहलु को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ब्रजराजनगर : बराह मांस के साथ आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो आरोपी फरार

झारसुगुड़ा जिले के लखनपुर ब्लॉक के सेमेलिया गांव से वन विभाग ने शुक्रवार को बराह (जंगली सुअर) का मांस जब्त किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है, जबकि अन्य दो आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेमलिया गांव के सूरथ गोंड के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को आरोपी सूरथ और उसके दो साथी सेमलिया गांव के शिव मंदिर के पास नदी के किनारे एक बराह का मांस बेच रहे थे, जिसका उन्होंने पहले शिकार किया था. वन विभाग को सूचना मिली, तो जांच की गयी. वहां से उन्होंने करीब 15 किलो मांस व हथियार जब्त कर आरोपी सूरथ को गिरफ्तार कर लिया. घटना में शामिल अन्य दो आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहे. वन विभाग मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel