21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhubaneswar News: ओडिशा में 764 ग्राम पंचायतें अब भी इंटरनेट और मोबाइल सेवा से वंचित

Bhubaneswar News: ओडिशा के आइटी मंत्री मुकेश महालिंग ने सोमवार को बताया कि राज्य के 176 ब्लॉकों में न तो इंटरनेट सेवा है और न ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा.

Bhubaneswar News: ओडिशा के 176 ब्लॉकों की 764 ग्राम पंचायतों में अब भी न तो इंटरनेट सेवा है और न ही मोबाइल नेटवर्क की सुविधा. राज्य के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मुकेश महालिंग ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. वे विधायक रमेश चंद्र बेहेरा के सवालों का जवाब दे रहे थे. मंत्री महालिंग ने बताया कि इस डिजिटल असमानता को दूर करने के लिए ओडिशा सरकार ने ‘डिजिटल भारत निधि योजना’ के तहत एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया है, जिसके तहत राज्यभर में 4277 नये मोबाइल टावर लगाये जा रहे हैं.

जून, 2025 तक 2192 अतिरिक्त मोबाइल टावर किये जायेंगे चालू

उन्होंने बताया कि अब तक 2085 मोबाइल टावर स्थापित किये जा चुके हैं, जिससे कई ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गयी है. यह परियोजना आकांक्षी जिलों, वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और 4जी सैचुरेशन योजना के अंतर्गत लागू की जा रही है. आइटी मंत्री ने कहा कि जून, 2025 तक 2192 अतिरिक्त मोबाइल टावर चालू कर दिये जायेंगे, जिससे सभी ग्राम पंचायतों और गांवों को इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. यह कदम राज्य के ग्रामीण इलाकों में डिजिटल क्रांति लाने और डिजिटल भारत के सपने को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आली के पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा को दी गयी श्रद्धांजलि, विधानसभा में शोक प्रस्ताव पारित

ओडिशा विधानसभा में सोमवार को केंद्रापाड़ा जिले के आली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक शोक प्रस्ताव पारित किया गया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना के साथ सदन ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रश्नकाल शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री एवं नेता सदन ने शोक प्रस्ताव पेश किया. इस प्रस्ताव का समर्थन विपक्ष के उपनेता प्रसन्न आचार्य और कांग्रेस विधायक दल के नेता रामचंद्र कडाम ने किया. चर्चा के बाद यह शोक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. इसके पश्चात विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना करायी. पूरे सदन ने गहन शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत देवेंद्र शर्मा के योगदानों को स्मरण किया. पूर्व विधायक देवेंद्र शर्मा को राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel