Sambalpur News: अखिल भारतीय संबलपुर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 12 साल बाद वापसी कर रहा है. एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबलपुर कप फुटबॉल टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष एवं संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्रा ने जानकारी दी. बताया गया कि संबलपुर फुटबॉल अकादमी और संबलपुर जिला खेल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 13वां संबलपुर कप फुटबॉल टूर्नामेंट 24 फरवरी से तीन मार्च तक वीर सुरेंद्र साय स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा. पहली टूर्नामेंट के सभी मैच फ्लड लाइट में खेले जायेंगे तथा हर दिन केवल एक मैच होगा. इसमें अखिल भारतीय स्तर की टीमें भाग लेंगी. रांची, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, केरल समेत कई राज्यों से टीमें आयेंगी तथा देश के नामी खिलाड़ी प्रतिभा दिखायेंगे.
दो मार्च को महिलाओं का प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला जायेगा
आयोजकों ने बताया कि दो मार्च को महिलाओं का प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला जायेगा. विजेता टीम को तीन लाख रुपये और उपविजेता टीम को दो लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रत्येक दिन के मैच का पहला भाग उजाले में तथा दूसरा फ्लडलाइट में खेला जायेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानस रंजन बक्शी, समीर रंजन बाबू, अनिल बेहरा, सुशांत पुरोहित, सरोज दल्लत, मनोज भोई, मथुरा ओराम, विभूति मिर्धा शामिल थे. संबलपुर फुटबॉल अकादमी के सचिव अतनु घोष ने स्वागत भाषण तथा दुलाल चंद्र प्रधान (उपाध्यक्ष, संबलपुर जिला खेल संघ) ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया.
भुवनेश्वर : ओडिशा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया
ओडिशा सरकार ने शनिवार को कलिंगा स्टेडियम के टेनिस सेंटर में आयोजित एक विशेष समारोह में 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. खिलाड़ियों को खेल एवं युवा सेवा विभाग की ओर से नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वर्ण पदक विजेताओं को 6-6 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 4 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेताओं को 3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की प्रशंसा की. मंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में ओडिशा ने देश के शीर्ष 15 राज्यों में 12वां स्थान हासिल किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है