27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में उग्रवादियों ने जेसीबी ऑपरेटर को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, जांच में जुटी पुलिस

Naxal News: झारखंड के लोहरदगा जिले में उग्रवादियों ने जेसीबी ऑपरेटर को गोली मार दी है. ऑपरेटर के बाएं हाथ में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Naxal News: कुड़ू(लोहरदगा), अमित कुमार राज: झारखंड के लोहरदगा जिले के कुड़ू में उग्रवादियों ने फायरिंग की. इसमें सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी के ऑपरेटर को गोली लग गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड के ब्लॉक मोड़ कुड़ू से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. सोमवार को तीन हथियारबंद उग्रवादी पहुंचे और फायरिंग करने लगे. इससे जेसीबी ऑपरेटर के बाएं हाथ में गोली लगी है. ऑपरेटर को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उग्रवादियों ने घटनास्थल पर पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी ली है. सूचना मिलने के बाद कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

काम कर लौटने के दौरान उग्रवादियों ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क रोजगार योजना के तहत ब्लॉक मोड़ से सुंदरू होते हुए बंदुवा मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य का ठेका चरण महादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनी की जेसीबी के ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह (नबीनगर) काम करने के बाद जेसीबी के सहायक उत्तर प्रदेश के चंदौली गांव निवासी रविरंजन कुमार के साथ वापस बड़की चांपी कैंप लौट रहे थे. इसी दौरान उग्रवादियों ने गोली मार दी.

झारखंड: 10 लाख के इनामी नक्सली साहेबराम मांझी को मिली पारसनाथ जोन की कमान, संगठन की मजबूती में जुटा

पैदल पहुंचे और जेसीबी रोक दिया
सुंदरू सरनाटोली के समीप तीन पैदल लोग पहुंचे और जेसीबी को रोक दिया. जेसीबी रुकते ही तीनों हथियारबंद उग्रवादी वाहन के समीप पहुंचे और जेसीबी ऑपरेटर को गोली मार दी. इससे उसकी बांह में गोली लगी. इसके बाद जेसीबी ऑपरेटर नीचे झुकते हुए जेसीबी स्टार्ट करते हुए भागने लगा. उग्रवादियों ने जेसीबी को टारगेट करते हुए दूसरी फायरिंग की. उग्रवादियों के पास हाथ में एक बोतल बम भी था. घटनास्थल पर भाकपा माओवादी कोयल शंख जोन ने चार हस्तलिखित पर्चा छोड़ते हुए घटना की जिम्मेदारी लेते हुए पर्चा में लिखा है कि बिचौलिए-दलाल होश में आएं. घमंड में चूर रहकर पुलिस के साथ मिलकर गलत कार्य करना बंद करें.

झारखंड: चतरा से TSPC के सबजोनल कमांडर अभिषेक समेत तीन अरेस्ट, लेवी नहीं देने पर जान मारने की दे रहे थे धमकी

दो साल बाद उग्रवादियों ने दर्ज करायी उपस्थिति
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद, कुड़ू थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं सभी हस्तलिखित पर्चा को जब्त करते हुए घायल जेसीबी ऑपरेटर धीरज कुमार सिंह को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि जेसीबी सहायक रविरंजन कुमार को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. क्षेत्र में पिछले दो वर्षों से निष्क्रिय भाकपा माओवादी उपस्थिति दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें