किस्को. किस्को व पेशरार प्रखण्ड क्षेत्र के जंगलों को काटने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही है.माफियाओं के खिलाफ वन विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार कार्रवाई के बावजूद माफिया जंगल को काटने से तनिक परहेज नहीं कर रहे हैं. दिन के उजाले में बड़े बड़े पेड़ो को काटकर चौपहल बनाने का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को वन प्रबंधन समिति व वन सुरक्षा समिति सलैया के संयुक्त तत्वावधान में वनों का भ्रमण के दौरान सलैया के जंगलों में वनों को काटकर चौपहल बनाता लकड़ी चोर को रंगेहाथ पकड़ कर वन विभाग के हवाले किया गया. वहीं चौपहल जब्त कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. लकड़ी काटकर चौपहल बनाते हुए समिति द्वारा नारी नवाडीह निवासी सेराज अंसारी पिता कुदरत अंसारी को रंगेहाथ पकड़ा गया. वहीं चौपहल समेत उक्त व्यक्ति को पकड़ विभाग के हवाले किया गया. वन समितियों के सदस्यों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में माफिया सक्रिय हैं. बड़े-बड़े पेड़ों को काट कर चौपहल बनाकर मोटे दामों पर बेचा जाता है. मोटे-मोटे पेड़ों को चिह्नित कर माफिया पहले पेड़ों का छाल छिल के पेड़ को मरने के लिए छोड़ देते हैं.कुछ दिन बाद पेड़ को काटकर गिरा देते हैं. वहीं मौका देख पेड़ों को चौपहल बनाकर मोटे मुनाफा कमाया जाता है. मामले पर वन विभाग का कहना है कि मामले पर वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है