सोनुवा : पोड़ाहाट पीढ के सेगईसाई मौजा क्षेत्र के क्षेत्रीय मानकी अभय सोय ने सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं में ग्रामसभा की भागीदारी की मांग की है. श्री सोय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोल्हान के सभी अंचल के हर क्षेत्र में मानकी एवं मुंडा का क्षेत्रीय नेटवर्किंग कार्यालय खुला है. इससे मानकी एवं मुंडा अपने क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान बेहतर तरीके से कर सकेंगे. उन्होंने कहा है कि पेसा क्षेत्र में पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, पंचायत कर्मी, पंचायत स्वयंसेवक आदि नियमों की अनदेखी न करें
एवं ग्रामसभा के साथ आवश्यक विचार–विमर्श के बाद ही सरकारी कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर उतारें. जिससे कि ग्रामीणों को उन योजनाओं का उचित लाभ मिल सके. क्षेत्रीय मानकी ने चाईबासा के समाहरणालय परिसर में संचालित कोल्हान परिषद कार्यालय सह दीवानी न्यायालय की आधारभूत संरचना को बेहतर किये जाने की भी मांग की है, ताकि मानकी–मुंडा के कार्यों में मजबूती मिलने के साथ ही ग्रामीण लाभान्वित हो सके.