चक्रधरपुर : रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों में कार्यरत 42 टिकट परीक्षक (टीइ) को सीनियर टीइ बनाया गया. सीनियर टीइ के लिए विभागीय पदोन्नति परीक्षा में उर्त्तीण होने वाले टीइ को (पे-बैंड 5200-20200) का लाभ मिलेगा. एपीओ वीवी रवि ने सीनियर टीइ पदोन्नति परीक्षा का परिणाम घोषित किया. इनमें राउरकेला के राजेश कुमार, यशवंतो भंज, बबलू बोदरा, अजीत कुमार, बी रजनी पटनायक, भूपेंद्र सिंह, राकेश दास, टाटा के भूषण प्रसाद, अजीत कुमार, पी रमेश कुमार, गणेश मुखी,
सत्येंद्र कुमार, प्रेमचांद सिंह, बनवारी लाल मीणा, केके गुप्ता, एके राव, एमबी लकड़ा, अर्चना, अंजू पांडेय, बबलू कुमार, अशुतोष कुमार, चक्रधरपुर के कौशल कुमार, एन दुर्गा प्रसाद, मुकेश सिन्हा, सुनील कुमार चौरसिया, राहुल बिष्ट, टी चंद्रशेखर, नील कमल, एसके प्रधान, अभिषेक कुमार, रीना त्रिपाठी, प्यारेलाल महतो, शत्रुघ्न गोप, सीएस दास, बीडी रतिया, रोहित बलियान, कृपाशंकर शर्मा, झारसुगड़ा के वीआरके पाक्की, हेमंत प्रधान, आरके साहू, आरडी मणिकपुरी, चाईबासा के एम कालुंडिया शामिल है. जबकि पी रमेश कुमार, बीएल मीणा का रिजल्ट पेंडिंग रखा गया है.