28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बेचेगी शराब, दुकान की तलाश

चाईबासा : झारखंड सरकार अगस्त से शराब बेचेगी. इसके लिए सरकार के अफसर दुकान तलाश कर रहे हैं. हालांकि सरकार को दुकान आवंटन करने में लोग इच्छुक नहीं दिख रहे है. इस मुख्य कारण सरकारी नीति है. सरकार निविदा के माध्यम से दुकानों का चयन स्विस चैलेंज विधि के माध्यम से करेगी. मौजूदा मालिक के […]

चाईबासा : झारखंड सरकार अगस्त से शराब बेचेगी. इसके लिए सरकार के अफसर दुकान तलाश कर रहे हैं. हालांकि सरकार को दुकान आवंटन करने में लोग इच्छुक नहीं दिख रहे है. इस मुख्य कारण सरकारी नीति है. सरकार निविदा के माध्यम से दुकानों का चयन स्विस चैलेंज विधि के माध्यम से करेगी. मौजूदा मालिक के लिये प्राप्त न्यूनतम बोली से सहमत होने चयन अंतिम रूप में कर दिया जायेगा.

सभी सामान के साथ दुकान लेगी सरकार : परिसर मालिक को दुकान के साथ आवश्यक फर्नीचर व फिक्सचर्स क्रमस: शराब की बोतल रखने वाले रैक, यथोचित संख्या में टेबल, कुर्सी अन्य फर्नीचर, डीप फ्रिजर, यथोचित क्षमता का इनवर्टर, आवश्यक प्रकाश व्यवस्था आदि उपलब्ध कराना होगा. निगम आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सामग्रियों की मांग कर सकता है. परिसर पांच साल की अवधि लिये पट्टे पर लिया जायेगा.
शव के लिए चाईबासा-झींकपानी मार्ग किया जाम
बकाया बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल ने शव देने से किया इनकार
करीब 45 मिनट बाद एसडीपीओ ने ग्रामीणों को समझाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें