पति समेत पांच पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत
Advertisement
संकुल स्तरीय पांच सदस्यीय परिवर्तन दल का गठन
पति समेत पांच पर दहेज प्रताड़ना की शिकायत चाईबासा : सदर थानांतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी श्रेया पोद्दार ने पति अभिषेक कुमार, ससुर उपेंद्र जायसवाल, सास रेखा जायसवाल (तीनों पूर्णिया जिला के रूपौली निवासी), मामा ससुर नित्य प्रकाश व प्रेम प्रकाश (दोनों पटना के आइओवी खगौल निवासी) के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी […]
चाईबासा : सदर थानांतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह निवासी श्रेया पोद्दार ने पति अभिषेक कुमार, ससुर उपेंद्र जायसवाल, सास रेखा जायसवाल (तीनों पूर्णिया जिला के रूपौली निवासी), मामा ससुर नित्य प्रकाश व प्रेम प्रकाश (दोनों पटना के आइओवी खगौल निवासी) के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी है. उसने बताया है कि 2010 को वह बेंगलुरु इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गयी. उसी दौरान अभिषेक से प्रेम हो गया. उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया.
अभिषेक पर शादी का दवाब बनाया, तो उसने दहेज में पांच लाख रुपये मांगे. इसकी जानकारी श्रेया ने अपने माता-पिता को दी. श्रेया के माता-पिता ने दहेज में पांच लाख रुपये देने के बाद 15 जून 2014 को पटना (बिहार) के नवगछिया स्थित एक होटल में शादी हुई. इसके बाद श्रेया अपने ससुराल पूर्णिया जिले के रूपौली चली गयी. वहां एक सप्ताह रहने के बाद श्रेया बेंगलुरु गयी. पति अभिषेक ने उसे नौकरी नहीं करने दी. इधर श्रेया के सास-ससुर ने उसे बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया. पति अभिषेक से मिलने नहीं दिया गया. 22 अप्रैल 2016 को वह मायके चाईबासा चली आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement