चक्रधरपुर रेलमंडल सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह
Advertisement
38 रेलकर्मी रेलवे प्रतीक चिह्न से सम्मानित
चक्रधरपुर रेलमंडल सभागार में विदाई सह सम्मान समारोह चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सभागार में मंगलवार को सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद थे. श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेल एकमात्र ऐसा संस्थान है जो अपने अस्तित्व को बचाये हुए […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के सभागार में मंगलवार को सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद थे. श्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय रेल एकमात्र ऐसा संस्थान है जो अपने अस्तित्व को बचाये हुए है. भारतीय रेल के कर्मियों को डिफेंस कर्मियों से अधिक वेतन मिलता है और एक ही काम के लिये निरंतर वेतन की बढ़ोत्तरी होती है. सीनियर डीपीओ मणिक शंकर ने कहा कि चार रेलकर्मी रेल आवास खाली नहीं किया है. वे शीघ्र रेल आवास खाली कर दें, ताकि डीसीआरजी की राशि का भूगतान किया जा सकें.
समारोह में डीआरएम श्री प्रसाद ने 28 फरवरी को सेवानिवृत्त होने वाले 38 रेलकर्मी को दपू रेलवे का प्रतीक चिन्ह व पुष्प देकर सम्मानित किया. साथ ही रेलवे से मिलने वाले सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र व बैंक को भेजे गये सेवानिवृत्त लाभ राशि की प्रतिलिपि प्रदान की. मौके पर डीपीओ ए श्रीनिवास, एपीओ वी रवि, एडीएफएम एस मजूमदार व चीफ ओएस दामु पूर्ति, मुख्य कल्याण निरीक्षक बीके सिंहा, मंसूर आलम, पंकज कुमार, वी राघव, के सीएच बाबू, कुलबंत सिंह व दिलीप होनहागा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement