बीडीओ ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया आदेश
Advertisement
तीन पंसेवकों के खिलाफ प्रपत्र क गठित करें
बीडीओ ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिया आदेश पंसेवक व रोजगार सेवक को शो-कॉज नोवामुंडी : सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लापरवाही के आरोप में तीन पंचायत सेवकों के खिलाफ प्रपत्र क गठित […]
पंसेवक व रोजगार सेवक को शो-कॉज
नोवामुंडी : सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में लापरवाही के आरोप में तीन पंचायत सेवकों के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया. इसमें बड़ापासेया के पंचायत सेवक कृष्ण चंद्र देवगम, पेटेता के शशधर गोप व पोखरपी के लुकास बारजो शामिल हैं. उपरोक्त पर डोभा निर्माण में लापरवाही बरतने का आरोप है. साथ ही एक पंचायत सेवक व एक रोजगार सेवक को शोकॉज किया गया. इसमें जेटेया के पंसेवक गोंदो सामद व रोजगार सेवक सुधांशु भूषण का नाम शामिल है.
बैठक में बीडीओ ने कार्य में काताही बरतने को लेकर अभियंता समेत पंसेवक व रोसेवक को जमकर फटकार लगायी. सभी कर्मियों को मुख्यालय में रहने की बात कही गयी. मार्च से पूर्व सभी डोभा निर्माण का काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में बीपीओ निरंजन मुखी, जेई वालिद अनवर,अजय किस्कू,मनोज पासवान आिद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement