15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केयू : पीजी में सेकेंड शिफ्ट की कक्षा के लिए 14 गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति

विवि प्रशासन से कॉलेजों से विद्यार्थियों की संख्या ब्योरा मांगा सेकेंड शिफ्ट में कक्षा संचालन को दो करोड़ रुपये आवंटित योग्यता के अनुसार मानदेय दिये जायेंगे गेस्ट फैकल्टी को चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अधिक विद्यार्थियों वाले कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में कक्षा संचालन की दिशा में पहल शुरू कर दी है. इसके तहत पीजी […]

विवि प्रशासन से कॉलेजों से विद्यार्थियों की संख्या ब्योरा मांगा

सेकेंड शिफ्ट में कक्षा संचालन को दो करोड़ रुपये आवंटित
योग्यता के अनुसार मानदेय दिये जायेंगे गेस्ट फैकल्टी को
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय ने अधिक विद्यार्थियों वाले कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में कक्षा संचालन की दिशा में पहल शुरू कर दी है. इसके तहत पीजी विभाग से मिले प्रस्ताव के तहत मंगलवार को 14 शिक्षकों की तैनाती की गयी. इनमें हिंदी (पीजी) के लिए चार, इतिहास (पीजी) के लिए चार, राजनीति शास्त्र (पीजी) के लिए चार और जूलॉजी (पीजी) के लिये दो गेस्ट शिक्षकों की तैनाती की गयी. हालांकि पहली पाली में कक्षा लेने वाले गेस्ट फैकल्टी का मानदेय का मामला मानव संसाधन विकास विभाग में लंबित है. विवि ने साफ किया कि सेकेंड शिफ्ट के गेस्ट फैकल्टी का मानदेय भुगतान को लेकर कोई असमंजय नहीं है.
सेकेंड शिफ्ट में क्लासेस लेने के लिए लिए मानव संसाधन विकास विभाग से करीब दो करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है. तय मानक के अनुसार सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं लेने वाले नेट योग्यताधारी फैकल्टी को प्रति कक्षा छह सौ रुपये, पीएचडी डिग्रीधारी उम्मीदवारों को 500 रुपये और कॉलेज के प्रोफेसर व लेक्चरर को कक्षाएं लेने पर प्रति कक्षा के हिसाब से 300 रुपये का भुगतान विवि की ओर से किया जायेगा.
सेकेंड शिफ्ट में संचालित कक्षाओं का होगा निरीक्षण
सेकेंड शिफ्ट में संचालित कक्षाओं की जांच के लिए विवि की टीम समय-समय पर निरीक्षण करेगी. इसके लिए विवि स्तर पर टीम गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. टीम कॉलेजों में निरीक्षण के दौरान दोनों पालियों का कक्षाओं की स्थिति का भौतिक सत्यापन करेगी. कॉलेजों की ओर से भेजी गयी समय सारणी के अनुसार कक्षाओं की स्थिति की पड़ताल की जायेगी. विभागाध्यक्षों को दोनों पालियों के लिए स्टूडेंट के बंटवारे का निर्देश दिया है.
विवि ने गेस्ट फैकल्टी की जरूरत की सूची मांगी
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज और ग्रेजुएट कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति होगी. विवि प्रशासन ने किन विषयों में सेकेंड शिफ्ट के लिए गेस्ट फैकल्टी की जरूरत है, उसकी सूची व विद्यार्थियों का ब्योरा देने को कहा है. इसके अलावा वर्तमान में कक्षा ले रहे शिक्षकों की सूची मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें