10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीकेपी को शीघ्र मिलेगा जिला का दर्जा

टोकलो, कराइकेला, छोटानागरा को बनाया जायेगा प्रखंड : लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर को जिला व टोकलो, कराइकेला एवं छोटानागरा को शीघ्र प्रखंड का दर्जा मिलेगा. चक्रधरपुर जिला बनने की सारी अर्हता को पूरा करता है. इसलिये इसे जिला बनाने के लिये लगातार प्रयास हो रहा है. सरकार ने प्रखंड बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर […]

टोकलो, कराइकेला, छोटानागरा को बनाया जायेगा प्रखंड : लक्ष्मण गिलुवा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर को जिला व टोकलो, कराइकेला एवं छोटानागरा को शीघ्र प्रखंड का दर्जा मिलेगा. चक्रधरपुर जिला बनने की सारी अर्हता को पूरा करता है. इसलिये इसे जिला बनाने के लिये लगातार प्रयास हो रहा है. सरकार ने प्रखंड बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. इसी वर्ष के अंत तक कई नये प्रखंड का सृजन होगा. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा टोकलो फुटबॉल मैदान के चहारदीवारी निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में कही. श्री गिलुवा विकास निधि से 28 लाख की लागत से फुटबॉल मैदान की चहारदीवारी व टोकलो हाइ स्कूल मैदान में 12 लाख की लागत से बनने वाली शौचालय का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उन्होंने कहा कि टोकलो फुटबॉल मैदान व बुढ़ीगोड़ा फुटबॉल मैदान को स्टेडियम बनाया जायेगा.
मौके पर लघु सिंचाई विभाग के एसडीओ विजय प्रसाद, जेई अभिजीत चौधरी के अलावे अशोक षाड़ंगी, जिप सदस्य रतन लाल बोदरा, सांसद प्रतिनिधि गणेश तांती, ललित गिलुवा, दुर्योधन प्रधान, मंडल अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी, राकेश साह, पंडित महतो के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
टोकलो नदी पर जगह-जगह बनाया जायेगा चेकडैम: सांसद
टोकलो हाई स्कूल प्रागंण में सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में श्री गिलुवा ने कहा कि टोकलो नदी में जगह-जगह चेकडैम का निर्माण कराया जायेगा. इससे ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि टोकलो क्षेत्र में कई ऐसे जगह है. जहां पानी अपने आप निकलता है. ऐसे जल स्रोतों में कुंआनुमा निर्माण कर खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा.
सांसद ने टोकलो फुटबॉल मैदान के चहारदीवारी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
ग्रामीणों ने स्कूल के लिए दान में दी पांच एकड़ जमीन
टोकलो निवासी सिंगराई हांसदा, गोमिया गागराई, कुजरी गागराई व मुचिराम गागराई के परिवार ने टोकलो स्कूल व फुटबॉल मैदान के लिए पांच एकड़ 26 डिसमिल जमीन दान में दी. भूमि दाता सिंगराई हांसदा ने बताया कि उनके परिवार ने एक एकड़ 65 डिसमिल, गोमिया व कुजरी के परिवार ने तीन एकड़ 26 डिसमिल तथा मुचिराम गागराई ने 84 डिसमिल जमीन दान में दी है. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद ने स्टेडियन बनाने का प्रयास को सराहा. उन्होंने कहा कि टोकलो एेतिहासिक फुटबॉल मैदान है. तीस साल पूर्व हमारे अभिभावकों ने इस क्षेत्र के खिलाड़ियों के उत्थान व शिक्षा के लिए जमीन दान में दी थी, उनका सपना आज साकार होता दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें