28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोभा के लिए दिया जा रहा दबाव

सीकेपी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय बैठक, मुखियों ने कहा चक्रधरपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में सभी सात प्रखंड के मुखिया शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता चक्रधरपुर प्रखंड के अध्यक्ष संजय हांसदा ने की. बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि […]

सीकेपी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अनुमंडल स्तरीय बैठक, मुखियों ने कहा

चक्रधरपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी के सभागार में मंगलवार को अनुमंडल स्तरीय बैठक की गयी. बैठक में सभी सात प्रखंड के मुखिया शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता चक्रधरपुर प्रखंड के अध्यक्ष संजय हांसदा ने की. बैठक में उपस्थित मुखियाओं ने कहा कि डोभा बनाने के लिए पदाधिकारियों द्वारा दबाव दिया जा रहा है. लोकसभा व राज्यसभा से बड़ी ग्रामसभा है. उसके बावजूद ग्रामसभा में पारित योजनाओं को कार्य रूप न देकर अन्य योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सरकार के घोषणा के अनुरूप डोभा निर्माण में राशि कम दी गयी है. बगैर गाईड लाईन के कोष का आवंटन किया गया. जिससे मुखियाओं ने अपने क्षेत्र में पीटीटी सड़क, पक्की नाली, चबूतरा, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, सामुदायिक भवन का जीर्णोंद्धार, सोलर लाइट, बेंच डेक्स, ड्रेन आदि विकास कार्य करवाये. एक हजार रुपये में मुखियाओं से 12-12 घंटे काम लिया जा रहा है. एक साल से मुखियाओं को वेतन तक नहीं मिला है.
सभी मुखियाओं का वेतन बढ़ोत्तरी कर 15 हजार रुपये करने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मालती गागराई, शांति देवी, तबिता मेरी कुजूर, मेलानी बोदरा, मंजूश्री तियु, लक्ष्मी मुंडा, सावित्री संवैया, चांदमुनी पुरती, राकेश जोंको, राय पुरती, बुधराम बारला, नरसिंह बोदरा, आदे मुंडा, सामु हेंब्रम, पालो हांसदा, माधुरी जामुदा, सोमवारी कुंकल, बुधन मुंडारी, राजेंद्र मेलगांडी, रविंद्र पुरती, सुज्ञानी कोड़ा, केदार नायक, मकदली टुटी, उदीत माझी, सुचित्रा गाड़ा, अनीता डांगील, पदमा मेलगांडी, सुशीला सामाड, दयमंती मुंडा, सवित्री मेलगांडी, विजय नाग, चरन मुंडरी, पानमुनी अंगरिया, मस्सी बुढ़, सिंगराय केराई, मुनीलाल सुरीन, सिलविया सुरीन, स्नेह तोपनो, दिनेश चंद्र चांपिया, बलभद्र हेंब्रम, रविंद्र पुरती आदि मौजूद थे.
सुज्ञानी कोड़ा बने अनुमंडल मुखिया संघ के अध्यक्ष :बैठक के दौरान अनुमडल मुखिया संघ का गठन किया गया. जिसमें सोनुवा प्रखंड के गोलमुंडा पंचायत के मुखिया सुज्ञानी कोड़ा को मुखिया संघ के अध्यक्ष के रूप में चयन किया गया. जबकि चक्रधरपुर प्रखंड के केरा पंचायत के मुखिया संजय हांसदा को उपाध्यक्ष, बंदगांव प्रखंड के हुंड़ांगदा पंचायत के मुखिया विजय नाग को महासचिव, आनंदपुर प्रखंड के आनंदपुर पंचायत के मुखिया मुनीलाला सुरीन को सचिव, चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के मुखिया मेलानी बोदरा को कोषाध्यक्ष, गुलकेड़ा पंचायत के मुखिया पोंडेराम सामाड को प्रेस प्रवक्ता के रूप में चयन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें