19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात में नींद खुली, तो साड़ी से फांसी पर लटका मिला बेटा

चाईबासा : जन्म के बाद मां ने अपने जिस आंचल में बच्चे को दुनिया के कष्टों व दुखों से बचाये रखा, बड़े होने पर उसी आंचल के सहारे युवक ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली. सदर थानांतर्गत पुलहातु बरकंदाज टोली निवासी मांगु मुंडा उर्फ कोंदा (35) ने रविवार की रात डेढ़ बजे घर में […]

चाईबासा : जन्म के बाद मां ने अपने जिस आंचल में बच्चे को दुनिया के कष्टों व दुखों से बचाये रखा, बड़े होने पर उसी आंचल के सहारे युवक ने फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली. सदर थानांतर्गत पुलहातु बरकंदाज टोली निवासी मांगु मुंडा उर्फ कोंदा (35) ने रविवार की रात डेढ़ बजे घर में मां की साड़ी से फांसी लगा ली. आधी रात में मां की नींद खुली, तो कलेजे के टुकड़े को फंदे पर लटके देखा. मां ने परिजनों को जगाकर इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया. तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

परिजनों ने बताया कि कोंदा की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. वह लोगों को देखकर इधर-उधर भागता रहता था.
वे अकसर कहता था कि टीवी चोरी कर ली है. लोग उसे पीटने के लिए दौड़ा रहे हैं. वह आठ माह पूर्व ओड़िशा के झारसुगड़ा से काम कर लौटा था. वहां वह प्लंबर का काम करता था. झारसुगड़ा से आने के बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. पुलिस ने बताया कि मृतक रविवार की दोपहर तीन बजे मुफस्सिल थाना पहुंचा था. वह टीवी चोरी करने की बात कह रहा था. हमलोग उसकी मानसिक स्थिति को समझे गये. उसे पुलहातु स्थित उसके घर पर
छोड़ दिया.
सदर थाना क्षेत्र के पुलहातु बरकंदाज टोली की घटना
हाल में उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी
झारसुगुड़ा में प्लंबर का काम करता था
रविवार को थाने में जाकर टीवी चोरी की बात कही थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें