सड़क चौड़ीकरण करने को लेकर भू-अर्जन विभाग ने की ग्रामसभा
Advertisement
अधिग्रहण से हजारों लोग हो जायेंगे बेघर, टूटेंगी कई दुकानें
सड़क चौड़ीकरण करने को लेकर भू-अर्जन विभाग ने की ग्रामसभा चक्रधरपुर : जिला भू अर्जन कार्यालय ने चक्रधरपुर-सोनुवा-गोइलकेरा-मनोहरपुर पथ निर्माण योजना के लिए जन सुनवाई के लिए मंगलवार को गुंड़िचा मंदिर परिसर में एक ग्राम सभा की. ग्रामसभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद दिनेश कुमार जेना ने की. ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को जिला भू-अर्जन […]
चक्रधरपुर : जिला भू अर्जन कार्यालय ने चक्रधरपुर-सोनुवा-गोइलकेरा-मनोहरपुर पथ निर्माण योजना के लिए जन सुनवाई के लिए मंगलवार को गुंड़िचा मंदिर परिसर में एक ग्राम सभा की. ग्रामसभा की अध्यक्षता वार्ड पार्षद दिनेश कुमार जेना ने की. ग्राम सभा में उपस्थित लोगों को जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दिनेश रंजन ने कहा कि चक्रधरपुर थाना रोड चौड़ीकरण के लिए 66 फिट जमीन की आवश्यकता है. सड़क के दोनों तरफ से 33-33 फिट जगह ली जायेगी. जिसका ग्रामसभा में लोगों ने विरोध किया. ग्रामसभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि 33-33 फिट सरकार भू-अर्जन करेगी, तो लोग घर से बेघर हो जायेंगे. दुकानें टूट जायेंगी और बेरोजगारी बढ़ेगी.
रोड चौड़ीकरण के नाम से घर व दुकान तोड़ना जनता के हित में नहीं है. सलाह दी कि थाना रोड का चौड़ीकरण से अच्छा बाइपास सड़क का निर्माण करना है. श्मशान काली मंदिर से होते हुए कुदलीबाड़ी स्थित आरपीएस इंटर कॉलेज से सड़क निकाली जा सकती है. जिसमें जनता की क्षति नहीं होगी. जिस जगह से बाईपास सड़क निकलेगी, वह जमीन सरकारी है. थाना रोड में दो सौ से अधिक घर व दुकान हैं. जिसमें एक हजार से अधिक परिवार रहते हैं.
ग्रामसभा में कानूनगो दिलीप कुमार गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो, केयू के एसआईए टीम के सदस्य नित्यानंद साव, मानसी रानी साव, नीलमणि कुमार ,समीर मिस्त्री, काजल कुमार मंडल, मोती लाल राय, विनोद कुमार गुप्ता, पीएम मंडल, रवि नाथ मंडल, मुकुंद मिस्त्री, शंभू माझी, रतन लाल माझी, उत्तम कुमार दास, एससी प्रधान, सरोज प्रधान, दामोदर मिस्त्री समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
जन सुनवाई :थाना रोड के दोनों ओर 33 फीट जमीन अधिग्रहण करने का ग्रामीणों ने किया विरोध
दीवार गिरी, बाल-बाल बचे मरीज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement