चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में सोमवार को पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व सेमिनार का आयोजन किया गया. इस दौरान रांची विवि के डीन प्रो डॉ इंद्र कुमार चौधरी व डॉ अशोक सेन ने विद्यार्थियों को पीएचडी से संबंधित जानकारी दी. किस तरह से शोध पत्र को तैयार करना है, इसकी भी जानकारी दी.
कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि विवि में शोध का कार्य बेहतर तरीके से होगा. शोध करने के दौरान शोधार्थी को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा की अध्यक्षता में कोर्स वर्क की कक्षाएं आरंभ हुई. मौके पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ शिव कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.