विरोध के बाद बीच में रूक गया था कार्य, भारी पुलिस बल लगाकर हटा था अतिक्रमण
Advertisement
टेंडर लेकर कार्य बीच में रोक देने के आरोप में हुई कार्रवाई
विरोध के बाद बीच में रूक गया था कार्य, भारी पुलिस बल लगाकर हटा था अतिक्रमण नप अध्यक्ष ने भी टाउन हॉल का निर्माण रोकने के पक्ष में खोला था मोरचा चार करोड़ की लागत से होना था मधु बाजार सब्जी मंडी में टाउन हॉल का निर्माण संवेदक से एग्रीमेंट रद्द कर, री- टेंडर कराने […]
नप अध्यक्ष ने भी टाउन हॉल का निर्माण रोकने के पक्ष में खोला था मोरचा
चार करोड़ की लागत से होना था मधु बाजार सब्जी मंडी में टाउन हॉल का निर्माण
संवेदक से एग्रीमेंट रद्द कर, री- टेंडर कराने का सरकार का आदेश
टाउन हॉल पर सड़क से मुख्यमंत्री तक उठीथी आवाज, आयुक्त ने की थी जांच
चाईबासा : के मधु बाजार में जहां टाउन हॉल बनाया जा रहा था, वहां सब्जी मंडी और गरीब बस्ती थी. भारी पुलिस बल लगाकर जगह खाली कराया गया था. सब्जी वालों को बगल में चबूतरा बनाकर दिया गया. गरीब बस्ती वहां से हटा दी गयी. उक्त स्थान पर टाउन हॉल बनाने का चौतरफा विरोध हो रहा था. नगर परिषद की अध्यक्ष भी उक्त स्थल पर टाउन हॉल बनाने के विरोध में थीं. मामला सड़क से मुख्यमंत्री तक पहुंचा था. मामले की गंभीरता को देखकर तत्कालीन कोल्हान आयुक्त अरुण ने पूरे मामले की रिपोर्ट सरकार को भेजी थी. फिलहाल सड़क किनारे क्षेत्र में चहारदीवारी देने का कार्य शुरू हुआ था. बीच में कार्य बंद कर दिया गया.
सरकार के संयुक्त सचिव के निर्देश पर मेसर्स आनंद सिंह को काली सूची में डालने की कार्रवाई की गयी है. इसकी सूचना नगर विकास विभाग को दी गयी है. कार्रवाई सरकार के निर्देशों के आलोक में हुई है.
-कुमार नरेंद्र नारायण, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद चाईबासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement