जगन्नाथपुर. लाखीपाई गांव की घटना
Advertisement
साथ में हड़िया पी, विवाद पर दोस्त की जान ले ली
जगन्नाथपुर. लाखीपाई गांव की घटना जैंतगढ़ : हड़िया के नशे में हुए विवाद को लेकर सालुखा हेस्सा उर्फ डाडू ने सुभान लागुरी (50) पर डंडे से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम जगन्नाथपुर थानांतर्गत लाखीपाई की है. पुलिस ने आरोपी सालुखा हेस्सा उर्फ डाडू को गिरफ्तार कर सोमवार […]
जैंतगढ़ : हड़िया के नशे में हुए विवाद को लेकर सालुखा हेस्सा उर्फ डाडू ने सुभान लागुरी (50) पर डंडे से हमला कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम जगन्नाथपुर थानांतर्गत लाखीपाई की है. पुलिस ने आरोपी सालुखा हेस्सा उर्फ डाडू को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया. वहां जमानत नहीं मिलने के कारण उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जगन्नाथपुर पुलिस ने बताया कि लाखीपाई निवासी डाडू व सुभान शनिवार को हाट में गये थे. वहां से लौटते समय गांव के मोड़ पर दोनों ने हड़िया पी. इस दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. इसके बाद दोनों झगड़ते हुए गांव की ओर बढ़े. इसी दौरान गुस्से में डाडू ने डंडे से सुभान के सिर पर हमला कर दिया.
साथ में हड़िया पी, विवाद पर…
चोट लगने के बाद सुभान जमीन पर गिर गया. सूचना मिलने पर डाडू के परिवार वाले उसे चंपुआ अस्पताल ले गये. रात करीब साढ़े 11 बजे उसे चंपुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां रविवार की सुबह साढ़े सात बजे डाडू की मौत हो गयी. डाडू के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट जगन्नाथपुर थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement