चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के इचाकुटी में डायन के संदेह में अधेड़ की हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को कमर से दो टुकड़ों में करके संजय नदी में फेंक दिया गया. घटना 29 अगस्त की है. इस संबंध में मृतक सालू मुंडा (50) की पत्नी झींगी जामुदा ने अपने जेठ व चचेरे देवरों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को नदी से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पत्नी के बयान पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है.
Advertisement
चक्रधरपुर. दो दिनों बाद पुलिस ने बरामद किया शव
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के इचाकुटी में डायन के संदेह में अधेड़ की हत्या कर दी गयी. इसके बाद शव को कमर से दो टुकड़ों में करके संजय नदी में फेंक दिया गया. घटना 29 अगस्त की है. इस संबंध में मृतक सालू मुंडा (50) की पत्नी झींगी जामुदा ने अपने जेठ व चचेरे देवरों पर […]
थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी ने बताया कि शव पूरी तरह सड़-गल गया था. मृतक की पत्नी झींगी जामुदा ने बताया कि पति के बड़े भाई व चचेरा भाइयों ने डायन कहकर हत्या की है.
डायन बता ग्रामीण की…
उनके पति व उन्हें हमेशा डायन कहकर प्रताड़ित किया जाता था. सोमवार को पति घर नहीं आये. इसके बाद खोजबीन शुरू की गयी. पति का शव संजय नदी के किनारे दो हिस्सों में कटा मिला. बेटी बालेमा मारला और वह जान बचाकर गांव से भागकर अन्य स्थान पर रह रही है. झींगी जामुदा ने चोको जामुदा, लांडे जामुदा, गुल जामुदा, हाड़ी जोंको आदि पर हत्या का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि पत्नी के अनुसार रिश्तेदारों ने हत्या की है. पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है. घटना से संबंधित तथ्य जुटाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मृतक की पत्नी ने अपने जेठ व चचेरे देवरों पर लगाया आरोप, रिपोर्ट दर्ज
प्रताड़ना के कारण बेटी व पत्नी के साथ गांव से बाहर रहता था मृतक
थाने में मामले की रिपोर्ट लिखवाती मृतक सालू मुंडा की पत्नी झींगी जामुदा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement