चौका थाना क्षेत्र के सिदडीह की घटना घटना की जानकारी लेते पुलिस पदाधिकारी. चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के गांव सिदडीह टोला लेंगडीह में मंगलवार की रात दो समुदाय के बीच मारपीट हुई. लेंगडीह निवासी रवि महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे अपने पत्नी रानीबाला को लेकर अपने ससुराल से मोटर […]
चौका थाना क्षेत्र के सिदडीह की घटना
घटना की जानकारी लेते पुलिस पदाधिकारी.
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के गांव सिदडीह टोला लेंगडीह में मंगलवार की रात दो समुदाय के बीच मारपीट हुई. लेंगडीह निवासी रवि महतो ने बताया कि मंगलवार की शाम साढ़े सात बजे अपने पत्नी रानीबाला को लेकर अपने ससुराल से मोटर साइकिल से घर आ रहे थे. तभी काशीडीह फुुटबॉल मैदान के समीप आमड़ा (बनडीह) निवासी मुन्ना अंसारी व गफ्फर अंसारी बाइक को ओवर टेक करते हुए छेड़खानी करने लगे.
छेड़खानी का विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट की गयी. पीछे से आ रहे हिकिम महतो एवं जन्मेंजय महतो ने बीच बचाव किया. कुछ देर बाद रात 8 बजे के आसपास घर जाने के क्रम में हिकिम चंद्र महतो के साथ रायुव अंसारी, सत्तार अंसारी व महोरम अंसारी ने मारपीट की. घटना कि खबर मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, थाना प्रभारी चौका अंजनी कुमार व ईचागढ़ थाना प्रभारी राउतु होनहागा पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे एवं समझा बुझा कर मामला शांत कराया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप भगत ने दोनों समुदाय के लोगों से भाईचारा के साथ रहने की बात कही. चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया हैं.