चाईबासा. जैन मार्केट चौक से सदर थाना के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण
Advertisement
3 दर्जन दुकानों पर चला बुलडोजर
चाईबासा. जैन मार्केट चौक से सदर थाना के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण खुद से अतिक्रमण हटाने की मांग प्रशासन ने नहीं मानी चाईबासा : जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जैन चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. जैन चौक मार्केट से लेकर बस स्टैंड होते हुए […]
खुद से अतिक्रमण हटाने की मांग प्रशासन ने नहीं मानी
चाईबासा : जिला प्रशासन और पुलिस ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. जैन चौक से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. जैन चौक मार्केट से लेकर बस स्टैंड होते हुए सदर थाना तक लगभग तीन दर्जन दुकानों के शेड को प्रशासन के बुलडोजर ने ध्वस्त किया. बुलडोजर से शेड तोड़े जाने से पूर्व अमीन ने जमीन की नापी भी की. जैन से बीएसएनएल ऑफिस के पास से होते हुए चाईबासा जेल तक जिन दुकानदारों के छज्जे सड़क पर लटक रहे थे,
उन सभी छज्जों को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया गया. चाईबासा जेल से आगे बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर भी कई दुकानों के छज्जे सड़क के किनारे तक आ गये थे, उन सभी छज्जों और दरवाजों तक को बुलडोजर लगाकर प्रशासन ने उखड़वा दिया. बस स्टैंड के प्रवेश द्वार के बाद बस स्टैंड मुख्य सड़क पर कई दुकानों की छत, दरवाजे को बुलडोजर से तोड़ा गया. बांस-बल्ले लगाकर सड़क के किनारे तक कई दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे थे. इन सभी दुकानदारों के लोहे व टीना के बने शेड को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान दुकानदारों ने खुद से अपना शेड व छज्जा हटाने की बात कर रहे थे, लेकिन प्रशासन ने उनकी बात अनसुनी कर दी. प्रशासन की ओर से कहा गया कि कई बार अतिक्रमण हटाने की नोटिस भेजे जाने के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में भी कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, लेकिन बाद में दुकानदारों ने फिर सड़क से सटाकर अपनी-अपनी दुकानों की शेड आगे तक लगा ली. इस कारण प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने तथा अतिक्रमण करने के कारण अतिक्रमणकारियों की कोई भी बात नहीं सुनी जायेगी. मौके पर सदर अंचलाधिकारी, दंडाधिकारी कंचन सिंह, सदर थाना प्रभारी अनिल सिंह व काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement