Advertisement
तीन जिलों को जोड़ने के लिए सीकेपी में बनेगा दो पुलिया
भारनिया पंचायत व चैनपुर पंचायत में बनेगी पुलिया चक्रधरपुर : खूंटी, सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिला को चक्रधरपुर प्रखंड से जोड़ने के लिए भरनिया व चैनपुर पंचायत में दो पुलिया का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को मेकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रांची की सर्वे टीम के सर्वेयर नितिन कुमार व रूपेश कुमार चक्रधरपुर […]
भारनिया पंचायत व चैनपुर पंचायत में बनेगी पुलिया
चक्रधरपुर : खूंटी, सरायकेला-खरसावां व पश्चिमी सिंहभूम जिला को चक्रधरपुर प्रखंड से जोड़ने के लिए भरनिया व चैनपुर पंचायत में दो पुलिया का निर्माण शीघ्र कराया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को मेकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रांची की सर्वे टीम के सर्वेयर नितिन कुमार व रूपेश कुमार चक्रधरपुर पहुंचे और भारनिया व डुकरी गांव के बीच स्थित सनहुआ नाला का सर्वे किया.
इस मौके पर विधायक शशिभूषण सामाड भी थे. इस दौरान चैनपुर पंचायत के मानीसाई गांव की नदी में पुलिया निर्माण के लिए भी सर्वे किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रीता सुंबरूई, भीम होनहागा, संदीप केरकेट्टा, चमरू जामुदा, महेश महतो, गणेश सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
प्रखंड मुख्यालय से जुड़ेंगे हजारों ग्रामीण : चक्रधरपुर प्रखंड के भारनिया व चैनपुर पंचायत में पुलिया बनने से भारनिया पंचायत के हतानाबेड़ा, बुटीलोआ, भारनिया, लागा, पांडुड़ीह, टेपेहांसा, झीमलीउली, लुदुबेड़ा, लारी सुईद, लाबाड़ीह एवं चैनपुर पंचायत के मानीसाई, माझीसाई, पारिया, रूगड़ी, जानुपी, लखनबादी, चैनपुर, बोड़दा, रायाड़ीह के हजारों ग्रामीण सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.
25 सालों से हो रही थी मांग : विधायक
विधायक शशिभूषण सामाड ने कहा कि ग्रामीण 25 वर्षों से सनहुआ नाला व मानीसाई नदी पर पुलिया बनाने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों जब भारनिया व चैनपुर पंचायत का दौरा किया गया, तो ग्रामीणों ने पुलिया बनाने की मांग रखी. इसके बाद मैंने विधानसभा में प्रश्न उठाया. विभाग ने संज्ञान में लेते हुए कारवाई शुरू की है. अब डीपीआर तैयार कर शीघ्र विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा चक्रधरपुर में दो पुलिया का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement