नोवामुंडी : प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को बीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी. इसमें बताया गया कि सहायक अभियंता शिव चंद्र कुमार बीते 5 अगस्त से हाजिरी बनाकर गायब हैं. बीडीओ ने अनुपस्थित अवधि का वेतन काटते हुए शो-कॉज किया. वहीं बड़ाजामदा के पंचायत सेवक का तबादला होने के बावजूद प्रभार नहीं सौंपने के आरोप में एक सप्ताह का वेतन काटकर भुगतान करने का निर्देश दिया.
बैंक एकाउंट का लक्ष्य पूरा नहीं करने के कारण दीरीबुरु के रोजगार सेवक मनोज खंडाईत व कादाजामदा रोजगार सेवक देवेंद्र कुमार को शो-कॉज किया. बीडीओ ने 14 वें वित आयोग का खाता बैंक ऑफ इंडिया में खोलने व सभी सरकारी कर्मियों को अपने-अपने घरों में बने शौचालय का फोटो व्हाटस एप पर भेजने की हिदायत दी. बालीझरण पंचायत में 18 शौचालय निर्माण नहीं करने के कारण रोजगार सेवक लखींद्र प्रधान को शो-कॉज किया है. पंसेवकों को पंचायत सचिवालय भवन में बैठकर कंप्यूटर सीखने को कहा गया. 104 मेट चयन का चयन करने की जानकारी दी गयी. बैठक में बीपीओ निरंजन मुखी, कनीय अभियंता अजय किस्कू, सहायक अभियंता अजित महतो, पंसेवक,रोजगार सेवक व जनसेवक मौजूद थे.