9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू से गोद कर हत्या

चाईबासा : आबरू-रुईडीह सड़क के ईचागुटू के पास से पंडाशाली पुलिस ने चाकु से गोद कर हत्या किये गए किसान विजय हाईबुरु (50) का शव बरामद किया है. शव के बाये हाथ के गर्दन, आंख व पीठ पर चाकू से हमला होने के निसान पाये गये है. पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर […]

चाईबासा : आबरू-रुईडीह सड़क के ईचागुटू के पास से पंडाशाली पुलिस ने चाकु से गोद कर हत्या किये गए किसान विजय हाईबुरु (50) का शव बरामद किया है. शव के बाये हाथ के गर्दन, आंख व पीठ पर चाकू से हमला होने के निसान पाये गये है.

पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. ओपी प्रभारी सकलदीप सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक की बेटी आशा ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया है कि विजय मंगलवार को चाईबासा में लगने वाले मंगलाहाट साईकिल से गया था तथा वह टेंपो से गई थी. लेकिन उसके पिता रात को घर नहीं लौटे.

सुबह मुंडा व डाकुआ के साथ पिता की खोज में निकले पर उसे उनका शव सड़क किनारे से मिला था. प्राथमिक जांच के बाद शव के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकु को बरामद कर लिया गया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के जेब से पैसा मिलने, हाथ से धड़ी बरामद होने तथा साइकिल के साथ सब्जी का झोला मिलने के कारण पुलिस इसे लूट का मामला नहीं मान रही है. पुलिस का अनुसंधान पारिवारिक विवाद की ओर जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें