उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुइबाना में भीषण पेयजल संकट, बच्चे हलकान
तांतनगर : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रामित मध्य विद्यालय तुइबाना में पेयजल की किल्लत है. आलम यह है कि यहां बच्चे मध्याह्न् भोजन कर बिना हाथ धोये ही घर जाना पड़ रहा है.
इस विद्यालय में बच्चों की संख्या करीब डेढ़ सौ है. यहां कक्षा एक से आठ तक है. विद्यालय में एक शिक्षिका और एक पारा शिक्षिका हैं. बच्चों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चों को पानी पीने के लिए इधर-उधर जाना पड़ता है. इसके कारण बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.