Advertisement
20 साल बाद बदलेगी राजनीतिक तस्वीर, चुनावी मैदान में नहीं दिखेंगे कोड़ा दंपती, जानें जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
शीन अनवर कुल वोटर 173962 पुरुष वोटर 87258 महिला वोटर 86704 चक्रधरपुर : सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा माइंस समेत दर्जनों निजी खदान और सारंडा जंगल व खनिज संपदा से भरे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र ने राज्य को मुख्यमंत्री भी दिया है. अब अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी […]
शीन अनवर
कुल वोटर
173962
पुरुष वोटर
87258
महिला वोटर
86704
चक्रधरपुर : सेल की किरीबुरू, मेघाहातुबुरू, गुवा माइंस समेत दर्जनों निजी खदान और सारंडा जंगल व खनिज संपदा से भरे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र ने राज्य को मुख्यमंत्री भी दिया है.
अब अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है. 2014 की विधायक गीता कोड़ा सांसद बन गयी हैं. 19 साल बाद यहां से कोड़ा दंपती चुनावी मैदान में नहीं होंगे. 1967 में यह विधानसभा क्षेत्र वजूद में आया. कांग्रेस के वी पाड़ेया पहले विधायक बने. लालू सरकार में मंत्री बननेवाले मंगल सिंह लमाय यहीं से विधायक थे. श्री लमाय 1969 व 1980 में निर्दलीय और 1990 में जनता दल से विधायक चुने गये थे.
1995 का चुनाव हारने के बाद 2000 में पहली बार मधु कोड़ा भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे. 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़े और दूसरी बार जीत हासिल की. इसी साल मधु कोड़ा झारखंड के मुख्यमंत्री बने. सांसद चुने जाने के बाद मधु कोड़ा ने जगन्नाथपुर सीट अपनी पत्नी गीता कोड़ा के लिए छोड़ दिया. 2009 व 2014 में गीता कोड़ा जयभारत समानता पार्टी प्रत्याशी के तौर पर विधायक चुनी गयी. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले गीता कोड़ा कांग्रेस में चली गयी थी.
पेयजल की व्यवस्था हुई : गीता
गीता कोड़ा कहती हैं कि मेरे अच्छे काम के कारण लोगों ने मुझे सांसद बनाया. अलग अनुमंडल सृजित कर लोगों को चाईबासा तक की दौड़ से निजात दिलायी. लोगों को साफ पानी मुहैया कराया.
कोई काम नहीं हुआ : मंगल सिंह
मंगल सिंह सुरेन का कहना है कि क्षेत्र में पांच साल में कोई काम नहीं हुआ. सड़कें बदहाल हैं, स्वच्छ पानी लोगों को नहीं मिल रहा है. विधानसभा में एक भी ऐसा काम नहीं हुआ, जिसका उल्लेख किया जा सके.
पिछले तीन चुनाव का रिकाॅर्ड
2005
जीते : मधु कोड़ा, निर्दलीय
प्राप्त मत : 26882
हारे : मगंल सिंह सिंकू, कांग्रेस
प्राप्त मत : 12095
तीसरे स्थान : ज्वाला कोड़ा, यूजीडीपी
प्राप्त मत : 8438
2009
जीते : गीता कोड़ा, जेबीएसपी
प्राप्त मत : 37145
हारे : सोनाराम बिरुआ, भाजपा
प्राप्त मत : 11405
तीसरे स्थान : मंगल सुरीन, झामुमो
प्राप्त मत : 8195
2014
जीते : गीता कोड़ा, जेबीएसपी
प्राप्त मत : 48546
हारे : मंगल सिंह सुरीन, भाजपा
प्राप्त मत : 23965
तीसरे स्थान : मंगल बोबांगा, झामुमो
प्राप्त मत : 19775
तीन महत्वपूर्ण कार्य जाे हुए
22 किमी गुवा-सलाई सड़क बनी
जगन्नाथपुर अनुमंडल का सृजन
गुवा में साफ
पानी की आपूर्ति
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
छोटानागरा में अस्पताल अधूरा
बाइहातु में जलमीनार नहीं
पड़सा में सड़क नहीं बनी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement