मुख्यमंत्री ने जिले की कई ्योजनाओं का किया शिलान्यास
चक्रधरपुर :कुछ ताकतें आदिवासियों को गुमराह कर रही हैं. ऐसे लोगों की एकमात्र मंशा आदिवासियों को सशक्त नहीं बनने देना है. ऐसा दुष्प्रचार करनेवालों को चिह्नित कर कानून के हवाले करें. यह बात बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बंदगांव प्रखंड के हुड़ांगदा गांव में पोड़ाहाट विकास मेला के उद्घाटन समरोह में कही.
सीएम ने मानकी-मुंडाओं से राष्ट्र विरोधी कार्य में संलग्न लोगों से दूरी बनाने और दूसरों को भी बचाने को कहा. उन्होंने कहा कि खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में धर्मांतरण में राजनीतिक दलों का साथ मिल रहा है, इसलिए धर्मांतरण निरोधक कानून बनाया जा रहा है. इससे झारखंड में बड़ा बदलाव होगा. सीएम ने जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. साथ ही लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया.
चारण पादुका योजना का शुभारंभ : इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एसीसी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा निर्मित चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया. दो महिलाओं को सांकेतिक रूप से चप्पल पहना कर चरण पादुका योजना का शुभारंभ किया गया.
