18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आशीर्वाद योजना में भूमि हड़पने का भ्रम फैला रहे विकास विरोधी

योजना का उद्देश्य किसानों की आमदनी दोगुनी करना है योजना से मिली राशि के खर्च का हिसाब नहीं लिया जायेगा चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के सभी मुखियों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर पत्र लिखा है. इसमें बताया गया कि योजना से सभी किसानों को हर वर्ष प्रति […]

योजना का उद्देश्य किसानों की आमदनी दोगुनी करना है

योजना से मिली राशि के खर्च का हिसाब नहीं लिया जायेगा

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के सभी मुखियों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को लेकर पत्र लिखा है. इसमें बताया गया कि योजना से सभी किसानों को हर वर्ष प्रति एकड़ पांच हजार रुपये मिलेंगे. योजना में न्यूनतम पांच हजार व अधिकतम 25 हजार रुपये खाते में जायेंगे.

विभिन्न माध्यम से सूचना मिल रही है कि कुछ लोग इसे राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण या हड़पने से जोड़कर किसानों को डरा रहे हैं. यह बिल्कुल असत्य है. योजना का उद्देश्य लघु व सीमांत किसानों की आमदनी दोगुनी करना है. यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि आवेदन व प्रपत्र सी में हस्ताक्षर कराकर भूमि हड़प या अधिग्रहित कर लिया जायेगा.

यह गलत व आधारहीन है. प्रपत्र सी में अनुमति लेने का उद्देश्य है कि किसानों के बैंक खाते में राशि सीधे हस्तांतरित की जानी है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में आधार संख्या उपयोग करने के पूर्व संबंधित की सहमति आवश्यक है.

राशि सीधे किसानों के बैंक खाता में भेजने के लिए आधार संख्या अनिवार्य है. आधार संख्या के बिना सीधे राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित नहीं हो सकती है. इसके लिए फॉर्म सी के माध्यम से उनकी सहमति ली जा रही है. इस प्रपत्र में जमीन का उल्लेख भी नहीं किया गया है.

जिले के 38,819 किसानों ने किया आवेदन : जिले के 38,819 किसानों ने आवेदन जमा किया है. इस योजना के तहत राशि प्राप्त करने के उपरांत किसी प्रकार का उपयोगिता प्रमाण पत्र या विपत्र किसी किसान से मांगा नहीं जायेगा. इस राशि को व्यय करने में वे स्वतंत्र है. उपायुक्त ने मुखियों से अनुरोध किया है कि इसका प्रचार-प्रसार करें. ताकि किसानों को योजना का लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें