हाता में मिलेगा पास
Advertisement
समाहरणालय से आरओबी टर्निंग तक दिन में रहेगी नो पार्किंग
हाता में मिलेगा पास चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बनने के कारण नो इंट्री लगायी गयी है. दिन में कोई भी गाड़ी समाहरणालय के आगे से नहीं गुजरेगी. कुछ ट्रक मालिकों की शिकायत पर हाता रोड से आगे गाड़ियों को रोका जा रहा है. […]
चाईबासा : उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया प्रतिनिधियों को जानकारी दी कि आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बनने के कारण नो इंट्री लगायी गयी है. दिन में कोई भी गाड़ी समाहरणालय के आगे से नहीं गुजरेगी. कुछ ट्रक मालिकों की शिकायत पर हाता रोड से आगे गाड़ियों को रोका जा रहा है.
आरओबी टर्निंग से समाहरणालय के आगे तक नो पार्किंग जोन रहेगा. चेक पोस्ट की दृष्टि से समाहरणालय के आने के पहले के बिंदु पर एक पास का सिस्टम डेवलप किया जायेगा. पास में यह स्पष्ट इंगित होगा कि हाता मार्ग के लिए. ट्रांसपोर्टरों ने इस व्यवस्था की सराहना की है. इसका अनुपालन का आश्वासन दिया है.
इस तरह के पास वाली गाड़ियों को दिन में यहां से गुजरने की स्वीकृति दी जाएगी. यह गाड़ी किसी परिस्थिति में समाहरणालय से आरओबी टर्निंग तक पार्किंग नहीं करेंगे. आवागमन हो सकता है. पार्किंग करने पर जुर्माना लगेगा. यह प्रावधान सिर्फ हाता की तरफ निकलने वाली गाड़ियों के लिए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement