सोनुआ : सोनुआ में महागठबंधन प्रत्याशी गीता कोड़ा के चुनाव प्रचार को लेकर लोहरदगा के कांग्रेस पार्टी विधायक सुखदेव भगत पहुंचे. इस दौरान बंधु तिर्की भी उपस्थित थे. सुखदेव भगत ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने जिस बिला गांव को सांसद आदर्श गांव बनाकर गोद लिया था, आज भी उस गांव में समुचित विकास नहीं हो पाया है.
बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में 12,500 स्कूलों को बंद कर दिया. अपनी मांगों को लेकर जब पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, संयोजिका, जल सहिया ने आंदोलन किया तो भाजपा सरकार ने उन पर लाठी बरसायी. मौके पर जिलाध्यक्ष सनी सिंकू, राहुल आदित्य, राजेंद्र पूर्ति, संजय प्रधान, कुलदीप महतो, नरेंद्र मुंडा आदि उपस्थित थे.