चाईबासा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते के निर्देशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी. जिला समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राज कमल की अध्यक्षता में बैठक हुई.
Advertisement
हर दो घंटे पर डीसी को मिलती रहेगी मतदान की सूचना
चाईबासा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांगते के निर्देशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य के सभी जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गयी. जिला समाहरणालय परिसर स्थित एनआइसी सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राज कमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक पश्चात उपायुक्त ने बताया […]
बैठक पश्चात उपायुक्त ने बताया कि मंत्रिमंडल (निर्वाचन) के पदाधिकारियों के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आहूत थी, जिसमें एनआइसी द्वारा विकसित एवं संचालित एसएमएस बेस्ड पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम एवं भारत निर्वाचन द्वारा विकसित न्यू सुविधा पोर्टल एवं एप के जरिये मतदान के दिन मतदान प्रतिशत, मतदाताओं की संख्या इत्यादि से जुड़े विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
इस व्यवस्था के तहत पोलिंग पार्टी के मतदान केंद्र पर सकुशल पहुंचने, मॉक पोल और पोलिंग एजेंटों से संबंधित, मतदान की शुरुआत, लिंग आधारित वोट प्रतिशत की सूचना एवं पोलिंग पार्टी के वापस स्ट्रांग रूम पहुंचने से संबंधित सूचनाएं हर दो घंटे पर उपायुक्त को मिलती रहेंगी. यह सारी प्रक्रिया पीठासीन पदाधिकारी से शुरू होकर सेक्टर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी से होते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी के कंट्रोल रूम तक आयेगी और अंत में इसे सत्यापित करते हुए सुविधा पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, भूमि सुधार उप समाहर्ता एजाज अनवर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुशील कुमार, सहायक सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ऋषि राज एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के कंप्यूटर संचालक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement