15 हजार से नीचे इन्कम वाले को मिलेगी पेंशन
सरायकेला : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को लेकर जिला श्रम पदाधिकारी राकेश कुमार सिन्हा ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना पर चर्चा की. बैठक में श्री सिन्हा ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए पेंशन योजना काफी महत्वपूर्ण है.
ऐसे मजदूर, जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच हो और उसकी आय 15000 रुपये से अधिक नहीं हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बैठक में असंगठित की परिभाषा बताते हुए उन्होंने कहा कि घरेलू कामगार, गली में कचरा फेंकने वाले, ठेला-खमोचा, मध्याह्न भोजन कामगार, ईंट भट्ठा में कार्य करनेवाले, बोझा उठानेवाले, बीड़ी बनानेवाले, कृषि श्रमिक सहित अन्य क्षेत्रों के मजदूरों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूर की उम्र 60 वर्ष होने के बाद उसे तीन हजार रुपये पेंशन मिलेगी. योजना के तहत मजदूरों को प्रत्येक माह 55 से 200 रुपये तक अंशदान करना होगा.
अंशदान के समतुल्य राशि केंद्र सरकार भी उसके पेंशन निधि में प्रत्येक माह जमा करेगी. कोई भी मजदूर इस योजना में शामिल हो कर बाहर निकल सकता है, इसके बाद उसकी जमा की गयी राशि सूद समेत वापस मिल जायेगी. पेंशनधारी मजदूर की मृत्यु होने की स्थिति में उसकी उत्नी को 50%पेंशन प्राप्त होगी. मौके पर कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे.