30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाड़ीखाना के लोगों को मालिकाना दिलायेगी नप, अंडरग्राउंड होगा तार

चाईबासा नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा खुली नालियों को स्लैब से ढंका जायेगा वार्ड-9 में स्वीकृत नाली का स्थल परिवर्तन होगा सभी वार्डों में टैंकर से पानी आपूर्ति पर दिया गया जोर सफाई कर्मचारियों को छह घंटे कार्य करना है, अन्यथा कार्रवाई जोन बनाकर साफ-सफाई कराने का निर्णय कार्यालय कर्मियों […]

चाईबासा नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

खुली नालियों को स्लैब से ढंका जायेगा
वार्ड-9 में स्वीकृत नाली का स्थल परिवर्तन होगा
सभी वार्डों में टैंकर से पानी आपूर्ति पर दिया गया जोर
सफाई कर्मचारियों को छह घंटे कार्य करना है, अन्यथा कार्रवाई
जोन बनाकर साफ-सफाई कराने का निर्णय
कार्यालय कर्मियों का ड्यूटी चार्ट मोबाइल नंबर के साथ मांगा
चाईबासा : चाईबासा के गाड़ी खाना में रहने वाले सभी लोगों को मालिकाना हक देने की दिशा में नगर परिषद कदम उठाने जा रही है. इसके लिए नप आगे की कार्यवाही के लिए राज्य सरकार को पत्राचार करेगी. वहीं पूरे शहर में बिजली तार अंडरग्राउंड करने का आग्रह किया गया. उक्त निर्णय सोमवार को चाईबासा नगर पर्षद की बोर्ड बैठक में लिया गया. दरअसल बोर्ड बैठक में गाड़ी खाना के लोगों को मालिकाना हक देने का मुद्दा चर्चा में रहा. बैठक में नाली व सफाई पर विशेष चर्चा हुई.
वार्ड पार्षद के प्रमाण पत्र पर संवेदक को होगा भुगतान : वार्ड एक में श्मशान काली मंदिर रोड में नाली निर्माण का निर्णय लिया गया. वार्ड तीन में नाली का सही से निर्माण होगा. बगैर वार्ड पार्षद की संतुष्टि व प्रमाण पत्र के संवेदक को भुगतान नहीं किया जायेगा. खुली नालियों को स्लैब से ढंका जायेगा. बरसात के पहले नालियों की सफाई का निर्णय हुआ. नाली निर्माण कार्य का समय-समय पर इंजीनियर कार्य स्थल का मुआयना करें, ताकि कार्य की गुणवत्ता बनी रहे. वार्ड-9 में स्वीकृत नाली का स्थल परिवर्तन का निर्णय लिया गया. ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव व नियमित फॉगिंग मशीन चलायी जायेगी. वार्ड-5 में बस स्टैंड से जोड़ा तालाब की नाली सफाई व नाली का चौड़ीकरण होगा.
बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर ने की. मौके पर उपाध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक कुमार नरेंद्र नारायण समेत अन्य पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे.
वार्ड आठ में भारी जल संकट, चापाकल व स्टैंड नल पोस्ट लगेगा : पाइप लाइन से घरों में पानी की व्यवस्था होगी. वार्ड 4 में पुरानी पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इसका समाधान होगा. सभी मुहल्लों में टैंकर से जलापूर्ति पर बल दिया गया. वार्ड आठ में पानी की समस्या व्यापक है. इसके समाधान के लिये चापाकल व स्टैंड नल पोस्ट लगाया जायेग. डीप बोरिंग कर पेयजल उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. कुआं के पानी का इस्तेमाल करने पर सहमति बनी. वार्ड दस में स्टैंड पोस्ट लगाने, टैंकर से वाटर सप्लाई करने व हैंडपंप लगाने के लिये आलम व फरहान को जिम्मेदारी दी गयी.
वार्ड नंबर दो से हटेगी शराब भट्ठी
बोर्ड बैठक में निर्णय हुआ कि वार्ड-दो से शराब (दारू) भट्ठी हटायी जायेगी. पीएमएवाई के तहत आवास व शौचालय का निर्माण किया जायेगा. सभी पेंशनधारियों को ससमय पेंशन भुगतान किया जाये. बिहारी क्लब से मेरी टोला सड़क का निर्माण किया जायेगा. पीएमएवाई की सूची उपलब्ध करायी गयी. शौचालय की सूची पूर्ण विवरण के साथ उपलब्ध कराने को कहा. एलइडी लाइट की सूची उपलब्ध कराने की मांग वार्ड पार्षदों ने रखी.
चार ट्रैक्टर किराये पर लेकर होगी सफाई
चाईबासा नप के वार्ड नंबर छह में डोर टु डोर कचरा उठाव जबतक पायनियर एजेंसी शुरू नहीं करती है, तबतक किराये पर चार ट्रैक्टर लेकर सफाई होगी. पुरानी सफाई सामग्री के रखरखाव के लिये किसी को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया. वहीं सफाई कर्मचारियों को छह घंटे तक कार्य करना है, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जोन बनाकर साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया. कार्यालय कर्मियों का ड्यूटी चार्ट मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें