कोल्हान : सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में कोल्हान के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के स्कूलों का उम्दा प्रदर्शन रहा. कई स्कूलों ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विभिन्न स्कूलों के कुल 264 विद्यार्थियों को 10 प्वाइंट मिले हैं.
सीजीपीए (कम्युलिटेटिव ग्रेड प्वाइंट असेसमेंट) के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है. इस बार दसवीं की परीक्षा में बोर्ड बेस्ड और स्कूल बेस्ड दोनों ही आधार पर परीक्षा ली गयी थी. कोल्हान के अलग-अलग स्कूलों के करीब 60 फीसदी विद्यार्थियों ने बोर्ड बेस्ड एग्जाम दिया था. करीब 6000 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
इनमें 264 को 10 सीजीपीए मिले हैं. चाईबासा प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल में 10 व केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर में 15 विद्यार्थियों ने 10 प्वाइंट हासिल किये हैं. डीएवी चिरिया और टीपीएस डीएवी, बहरागोड़ा के सिर्फ एक-एक विद्यार्थी को ही 10 प्वाइंट मिले हैं.