18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये पास्टर बालताजर केरकेट्टा, नमन

चाईबासा : पेंटीकोस्टल चर्च ऑफ गॉड में गुरुवार को स्व पास्टर बालताजर केरकेट्टा का प्रथम स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्रों एवं पेंटीकोस्टल चर्च के समुदाय ने स्व पास्टर बालताजर केरकेट्टा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर सहायक पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा ने कहा कि पास्टर बालताजर केरकेट्टा ग्रामीण बच्चों […]

चाईबासा : पेंटीकोस्टल चर्च ऑफ गॉड में गुरुवार को स्व पास्टर बालताजर केरकेट्टा का प्रथम स्मृति दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कोल्हान के ग्रामीण क्षेत्रों एवं पेंटीकोस्टल चर्च के समुदाय ने स्व पास्टर बालताजर केरकेट्टा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये. मौके पर सहायक पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा ने कहा कि पास्टर बालताजर केरकेट्टा ग्रामीण बच्चों को पढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित करते थे. उनका मानना था कि शिक्षा ही समाज की बुनियाद है. वे गरीब विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहयोग भी करते थे. पुरोहित सैमुएल पुरती ने कहा कि पास्टर केरकेट्टा की सबसे बड़ी बात थी कि वे किसी भी धर्म या जाति के छात्र-छात्रा हों,

उनकी सहायता करते थे. समाजसेवी फेलिक्स हेमान हेम्ब्रोन रिचर्ड ने कहा कि स्व पास्टर ने एक धर्म पुरोहित के रूप में ईसा मसीह के मूल सिद्धांतों का अनुसरण किया. कार्यक्रम में पास्टर आमोश पाड़ेया, पांडुराम हांसदा, पतरस लुगुन, सरस्वती लुगुन, अनुज, जीतू कुजूर, संजय, पूनम शर्मा, इलीसिबा पुरती, लॉरेंस, प्रिंस शर्मा, चंदना, मारसी, मेनबिना, जुलियानी, सुशीला बानरा, पास्टर संगम गोडसोरा, बाबू यूसुफ आदि उपस्थित थे.

पेंटीकोस्टल चर्च ऑफ गॉड में मना प्रथम स्मृति दिवस
कोल्हान के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
नैक से पहले तीनों स्ट्रीम में स्मार्ट क्लास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें